विलासराव के बेटे धीरज देशमुख भी जिला परिषद चुनाव में

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख के पुत्र धीरज देशमुख मराठवाड़ा के लातूर के गृह जिले से जिला परिषद् चुनाव लड़ रहे हैं।
मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख के पुत्र धीरज देशमुख मराठवाड़ा के लातूर के गृह जिले से जिला परिषद् चुनाव लड़ रहे हैं। बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करने वाले धीरज ने कहा, ''मेरे पिता मेरे लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेंगे।’’ धीरज ने कहा, ''मैं लोकसभा चुनाव के बाद से जिला स्तर पर काम कर रहा था और जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर दो साल मैंने काम किया।’’ मैं जिले के ग्रामीण हिस्से के संपर्क में हूं।’’
उन्होंने कहा, ''यहां के लोगों ने जिला परिषद् निर्वाचन क्षेत्र के लिए मेरे नाम का प्रस्ताव किया। लोगों ने मेरी मौजूदी की मांग की और मेरे ख्याल से चुनावी मैदान में प्रवेश करने का यह सही समय है। इसलिए मैं यहां हूं।’’ गांव और जिला स्तर की राजनीति से मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री बनने के अपने पिता के सफर को याद करते धीरज ने कहा, ''मेरी इच्छा लोगों के साथ रहने की है। जीवन में आगे क्या होगा कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता है।’’ उन्होंने कहा, ''यह संयोग है कि मेरे पिता ने भी अपना राजनीतिक सफर जमीनी स्तर से शुरू किया था। वह हमेशा मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए एक प्रेरणा बने रहेंगे।’’
उनके भाई और बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा कि धीरज के चुनावी मैदान में उतरने पर उन्हें गर्व है। उन्होंने ट्वीट किया, ''बिल्कुल गर्व है। पापा आज बहुत खुश होते।’’ रितेश ने लिखा, ''मैं आपको वोट दूंगा.. इसलिए नहीं कि आप मेरे भाई हो बल्कि इसलिए कि आप बहुत प्रतिबद्ध व्यक्ति हैं। गर्व है।’’ धीरज के अन्य भाई अमित देशमुख लातूर से कांग्रेस विधायक हैं और राज्य के पूर्व मंत्री हैं। उनके चाचा दिलीपराव देशमुख भी पूर्व मंत्री हैं।
अन्य न्यूज़












