आजादी के 70 साल बाद महाराष्ट्र के एक गांव में पहुंची बिजली, बस सेवा

Village In Maharashtra Gets Electricity Seventy Years after Independence

जिला अभिभावक मंत्री राजे अंबरीशराव अतराम ने यहां इन सुविधाओं को लाने के लिए गांव के लिए जिला योजना परिषद में 45 लाख रूपये के कोष की व्यवस्था की थी।

गढ़चिरौली (महाराष्ट्र)। अपने घरों को बिजली से रोशन देखने और सरकारी बसों में सवारी करने के लिए महाराष्ट्र के अमदेली गांव के लोगों को 70 साल तक इंतजार करना पड़ा। यह गांव जंगल से घिरा है, यहां की आबादी लगभग 200 है। यहां रहने वाले सभी तेलगु भाषी हैं। यह गांव गढ़चिरौली जिले में पड़ता है और महाराष्ट्र तथा तेलंगाना की सीमा पर है।

कुछ दिन पहले तक यहां बिजली या परिवहन सेवा नहीं थी। जिला अभिभावक मंत्री राजे अंबरीशराव अतराम ने यहां इन सुविधाओं को लाने के लिए गांव के लिए जिला योजना परिषद में 45 लाख रूपये के कोष की व्यवस्था की थी।

 

इसके बाद महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने काम शुरू किया और अंतत: इस छोटे से गांव तक ये सुविधाएं पहुंची।भाजपा विधायक ने गांव में इन दो सुविधाओं का लोकार्पण कल किया।वह राज्य परिवहन की बस में सवार होकर अमदेली पहुंचे और बिजली वितरण इकाई पर पूजा की, जिसके बाद गांव में रोशनी आई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़