एएमयू में जिन्ना के नाम पर हिंसा निंदनीय: आम आदमी पार्टी

Violence in the name of Jinnah in Amu is malignant: Aam Aadmi Party
[email protected] । May 3 2018 6:11PM

सिंह ने एएमयू में हिंसा के पीछे भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराते हुये कहा ‘‘देश के टुकड़े करने वाले जिन्ना के लिये भारत में कोई स्थान नही है।’’

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में लगी तस्वीर को लेकर उपजे विवाद और हिंसा की निंदा करते हुये इसके लिये केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि भारत के विभाजन के लिये जिम्मेदार जिन्ना भारत में स्वीकार्य नहीं है। लेकिन जिन्ना के नाम पर हिंसा को भी जायज नहीं ठहराया जा सकता है। 

सिंह ने एएमयू में हिंसा के पीछे भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराते हुये कहा ‘‘देश के टुकड़े करने वाले जिन्ना के लिये भारत में कोई स्थान नही है।’’ हालांकि उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुये कहा ‘‘जिन्ना की क़ब्र पर जाकर श्रद्धांजलि देने वाले आडवाणी जी देश के पहले नेता थे।’’ उल्लेखनीय है कि दक्षिणपंथी संगठनों ने एएमयू में लगी जिन्ना की तस्वीर का विरोध करते हुये विश्वविद्यालय प्रशासन से इसे हटाने की मांग की है। इसे लेकर छात्र संगठनों के बीच उपजे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़