कैलाश गहलोत को लेकर वीरेंद्र सचदेवा ने कही बड़ी बात, AAP के DP कैंपेन पर भी कसा तंज

virendra sachdeva
ANI

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि संविधान के प्रावधान के अनुसार जब राज्य में मुख्यमंत्री नहीं होता है, तो दिल्ली सरकार के समारोह में लेफ्टिनेंट गवर्नर को राष्ट्रीय ध्वज फहराना चाहिए।

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना द्वारा दिल्ली सरकार के स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए मंत्री कैलाश गहलोत को नामित करने के निर्णय का स्वागत किया है। सचदेवा ने कहा है कि हम लगातार कह रहे थे कि चूंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं, इसलिए वे यह तय करने के लिए अधिकृत नहीं हैं कि उनकी अनुपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज कौन फहराएगा। 

इसे भी पढ़ें: Gujarat में कांग्रेस-AAP विधायकों को क्यों कर लिया गया नजरबंद, जानें क्या है पूरा मामला

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि संविधान के प्रावधान के अनुसार जब राज्य में मुख्यमंत्री नहीं होता है, तो दिल्ली सरकार के समारोह में लेफ्टिनेंट गवर्नर को राष्ट्रीय ध्वज फहराना चाहिए। इसलिए जब मुख्यमंत्री जेल में हैं और निर्णय लेने के लिए अधिकृत नहीं हैं, तब जाहिर तौर पर लेफ्टिनेंट गवर्नर ही निर्णय लेने का अधिकार रखते हैं और उन्होंने सही रूप से वरिष्ठतम मंत्रियों में से एक गहलोत को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए नामित करने का निर्णय लिया है। सभी आम आदमी पार्टी के नेताओं को इस निर्णय का स्वागत करना चाहिए और गहलोत के साथ मिलकर तिरंगा फहराना चाहिए।

आप के कैंपेन पर वार

दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पूर्व राजनीतिक संवेदना बटोरने की आज से जेल के जंगले वाली मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल की फोटो को अपनी सोशल मीडिया डी.पी. बनाया था पर दिल्ली एवं देश की जनता द्वारा लोकसभा चुनाव में जिस तरह आम आदमी पार्टी को नाकारा उसके बाद से पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल की इस फोटो को सोशल मीडिया से हटाना चाहते थे।

इसे भी पढ़ें: Manish Sisodia की रिहाई का जश्न मना रही AAP, शुरू किया सत्यमेव जयते DP कैंपने

मनीष सिसोदिया के जेल से आते ही मानों "आप" नेताओं को बहाना मिल गया और उन्होने ना सिर्फ केजरीवाल की जेल डी.पी. फोटो को हटाया बल्कि सत्यमेव जयते वाली नई डी.पी. में अरविंद केजरीवाल से पहले मनीष सिसोदिया का चित्र लगा कर नई राजनीतिक दिशा की ओर इशारा कर दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़