चौथे चरण की वोटिंग खत्म, मतदान में लखीमपुर खीरी सबसे आगे, जानें कहां कितने पड़े वोट

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए नौ जिलों के 59 क्षेत्रों में चौथे चरण का मतदान खत्म हो चुका है। शाम 5 बजे तक 57.45% मतदान हुआ है। चौथे चरण में सर्वाधिक मतदान वाला जिला लखीमपुर खीरी रहा। खीरी (लखीमपुर खीरी) में सर्वाधिक 62.42% मतदान हुआ, इसके बाद पीलीभीत में 61.33% और रायबरेली में 58.40% मतदान हुआ। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में इन नौ जिलों में कुल 55.31 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में 58.24 प्रतिशत वोट पड़े थे।
इसे भी पढ़ें: आपने बीजेपी ज्वाइन करते वक्त राष्ट्रवाद का नाम लिया था तो अपने भाषणों में जातिवाद की बात क्यों करती हैं, जानिए एंकर के इस सवाल पर क्या बोलीं अपर्णा यादव
यूपी में पांच बजे तक 57.45 प्रतिशत मतदान
बांदा-57.48 फीसदी मतदान
फतेहपुर-56.96 प्रतिशत मतदान
हरदोई-55.40 फीसदी मतदान
लखीमपुर खीरी-62.42 फीसदी मतदान
लखनऊ-45.98 प्रतिशत मतदान
पीलीभीत-61.42 प्रतिशत मतदान
रायबरेली-58.32 फीसदी वोटिंग
सीतापुर-58.30 फीसदी मतदान
उन्नाव -54.12 प्रतिशत वोटिंग
Lucknow: Polling officials seal Electronic Voting Machines (EVM) & VVPATs, post the conclusion of the 4th phase of #UttarPradeshElections2022
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
Visuals from Lalbagh Nagar Nigam booth pic.twitter.com/6pVhQ4laVN
अन्य न्यूज़