Jaganmohan Reddy पर पथराव के मामले को लेकर Andhra Pradesh में दलों के बीच जुबानी जंग तेज

Jaganmohan Reddy
प्रतिरूप फोटो
ANI

चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी पर हुए हमले के बाद वाईएसआर कांग्रेस और तेदेपा के बीच चुनावी जंग तेज हो गई है। विजयवाड़ा में प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री रेड्डी के ऊपर पथराव कर दिया था। जिससे एक पत्थर उनकी आंख के ऊपर माथे पर लगा और थोड़ा खून बहने लगा था।

अमरावती । आंध्र प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान सत्तारूढ़ पार्टी के प्रमुख एवं मुख्यमंत्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी पर पथराव की घटना के बाद वाईएसआर कांग्रेस और तेदेपा के बीच रविवार को वाकयुद्ध छिड़ गया। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री रेड्डी पर शनिवार को अज्ञात व्यक्तियों ने पथराव कर दिया, जिसमें वह घायल हो गये। एक पत्थर उनकी आंख से ठीक ऊपर माथे पर लगा जिससे वहां से थोड़ा खून बहने लग गया। 

वाईएसआर कांग्रेस के महासचिव एस. रामकृष्ण रेड्डी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री पर पूरी तरह सोच-समझकर हमला किया गया। उन्होंने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘इसकी साजिश किसने रची होगी? यह उस असुरक्षा की भावना से उपजा कदम लगता है जो तेदेपा अनुभव कर रही है क्योंकि वे हमारे नेता को चुनाव अभियान, रोड शो और ‘सिद्धम सभाओं’ के माध्यम से मिल रही प्रतिक्रिया से भयभीत लग रहे हैं।’’ रामकृष्ण रेड्डी ने आरोप लगाया कि तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने हाल में प्रचार के दौरान अपनी जनसभाओं में भीड़ को जगन रेड्डी पर हमला करने के लिए उकसाया था। 

सत्तारूढ़ दल के नेताओं और मंत्रियों ने नायडू और तेदेपा की आलोचना की और दावा किया कि विपक्षी दल मुख्यमंत्री पर हमले में शामिल था। तेदेपा प्रवक्ता पी. कोमारेड्डी ने हालांकि, हमले के समय और परिस्थितियों पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, ‘‘यह केवल इस तरह के कृत्य की वैधता के बारे में सवाल उठाता है। यह पहली बार नहीं होगा कि वाईएसआरसीपी ने कुख्यात ‘कोडी काठी’ नाटक की तरह इस तरह का कृत्य किया है, न केवल सहानुभूति पाने के लिए बल्कि भ्रम और अशांति पैदा करने के लिए भी क्योंकि चुनाव नजदीक हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़