Rahul Gandhi से नहीं मिलने दिया? UP Congress में बड़ी बगावत, Naseemuddin Siddiqui ने छोड़ी पार्टी

Naseemuddin Siddiqui
प्रतिरूप फोटो
X@srinivasiyc
अंकित सिंह । Jan 24 2026 6:23PM

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए, वरिष्ठ नेता नसीमउद्दीन सिद्दीकी ने दर्जनों समर्थकों संग पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी में सम्मान न मिलने और उपेक्षा से नाराज सिद्दीकी के अब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में लौटने की अटकलें तेज हो गई हैं।

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नसीमउद्दीन सिद्दीकी ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ इस्तीफा दे दिया है। सिद्दीकी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। उनके साथ ही लगभग 72 नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है, जिनमें लगभग दो दर्जन पूर्व विधायक शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, सिद्दीकी कई मुद्दों को लेकर काफी समय से नाखुश थे। 

इसे भी पढ़ें: 'Operation Sindoor' पर Congress से अलग Tharoor का स्टैंड, बोले- National Security पर नहीं झुकूंगा

दावा किया जा रहा है कि उन्हें पार्टी के भीतर उचित सम्मान नहीं मिला और उनके राजनीतिक अनुभव का प्रभावी ढंग से उपयोग नहीं किया गया। ऐसी भी खबरें थीं कि उन्होंने पहले राज्यसभा के लिए मनोनीत न किए जाने पर असंतोष व्यक्त किया था। पार्टी सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी की रायबरेली की हालिया यात्रा के दौरान नसीमउद्दीन सिद्दीकी को उनसे मिलने नहीं दिया गया। सूत्रों का यह भी कहना है कि सिद्दीकी बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में लौट सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: आखिर पहले की सरकारों ने नेताजी के पराक्रम को क्यों छिपाया? क्यों मोदी सारा सच सामने लाये?

कांग्रेस में शामिल होने से पहले, उन्हें बीएसपी का एक मजबूत नेता माना जाता था और वे मायावती सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। नसीमउद्दीन सिद्दीकी का जन्म 4 जून, 1959 को हुआ था। वे पहली बार 1991 में विधायक बने। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में उन्हें 10 मई, 2017 को बीएसपी से निष्कासित कर दिया गया था। बाद में, 22 फरवरी को उन्होंने हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस के दिल्ली कार्यालय में कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस में उन्हें उत्तर प्रदेश के एक प्रमुख मुस्लिम नेता के रूप में पेश किया गया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़