सत्येंन्द्र जैन को दिया गया जल विभाग, गोपाल राय को मिला पर्यावरण विभाग

water-department-given-to-satyendra-jain-gopal-rai-got-environment-department
[email protected] । Feb 17 2020 5:06PM

सूत्रों ने संकेत दिये कि अन्य विभागों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। जैन के पास महत्वपूर्ण लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य, बिजली और शहरी विकास विभागों के अलावा अब दिल्ली जल बोर्ड का कार्यभार भी रहेगा।

नयी दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार में मंत्री सत्येन्द्र जैन को महत्वपूर्ण जल विभाग आवंटित किया गया है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पार्टी की पिछली सरकार में यह विभाग मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास था। सूत्रों ने बताया कि पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय को पर्यावरण विभाग जबकि राजेन्द्र पाल गौतम को महिला एवं बाल विकास विभाग सौंपे गये है। 

सूत्रों ने संकेत दिये कि अन्य विभागों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। जैन के पास महत्वपूर्ण लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य, बिजली और शहरी विकास विभागों के अलावा अब दिल्ली जल बोर्ड का कार्यभार भी रहेगा। पर्यावरण विभाग पहले परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के पास था जबकि महिला एवं बाल विकास विभाग वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के पास था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़