संविधान दिवस के मौके पर पश्चिम बंगाल में विधानसभा का विशेष सत्र
इस सत्र को लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार, पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल एम के नारायणन भी संबोधित करेंगे।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष विमान बनर्जी ने सोमवार को बताया कि संविधान दिवस के मौके पर मंगलवार और बुधवार को विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित होगा। इस सत्र को विमान बनर्जी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संबोधित करेंगी।
इसे भी पढ़ें: बंगाल में NRC को नहीं मिलेगी मंजूरी, ममता बोलीं- धर्म के आधार पर कोई बंटवारा नहीं होगा
ऐसा पहली बार होगा जब राज्यपाल और मुख्यमंत्री आपसी गतिरोध के बीच मंच साझा करेंगे। इस सत्र को लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार, पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल एम के नारायणन भी संबोधित करेंगे। विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत 29 नवंबर से होगी। मंगलवार को राज भवन में भी संविधान दिवस मनाया जाएगा और इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है।
May we all resolve to uphold the Constitution and the federal structure, as ensured in the Constitution always #ConstitutionDay pic.twitter.com/ugA2cBQVhA
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) November 26, 2019
अन्य न्यूज़