WCD आंगनवाड़ियों में कुपोषण पर डेटा एकत्र करने के लिए करेगी प्रतियोगिता आयोजित

Aaganwadi kendra
सुयश भट्ट । Mar 16 2022 5:58PM

महिला एवं बाल विकास के निदेशक राम राव भोंसले ने कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों में कुपोषण और समय पर उपचारात्मक हस्तक्षेप के लिए नियमित निगरानी के महत्व को स्थापित करेगी। प्रतियोगिता 0 से 6 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों की ऊंचाई, लंबाई और उम्र के आंकड़ों को संकलित करने में मदद करेगी।

भोपाल। मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग ने कुपोषण से संबंधित डेटा एकत्र करने के लिए राज्य भर की सभी आंगनबाड़ियों में प्रतियोगिताएं आयोजित करने का निर्णय लिया है। डब्ल्यूसीडी के अधिकारी ने कहा कि यह बच्चों और माता-पिता के बीच पोषण और स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता भी बढ़ाएगा।

21 से 27 मार्च, 2022 तक ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 'स्वस्थ लड़का-लड़की प्रतियोगिता' आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का उद्देश्य 0 से 6 वर्ष की आयु वर्ग के पोषण की स्थिति में सुधार करना है जिससे बच्चों के बीच भावनात्मक जुड़ाव पैदा हो सके। बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित मुद्दों के साथ बड़े पैमाने पर समुदाय।

इसे भी पढ़ें:भोपाल में गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा, पुलिस किरायेदारों का करेगी वेरिफिकेशन 

महिला एवं बाल विकास के निदेशक राम राव भोंसले ने कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों में कुपोषण और समय पर उपचारात्मक हस्तक्षेप के लिए नियमित निगरानी के महत्व को स्थापित करेगी। प्रतियोगिता 0 से 6 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों की ऊंचाई, लंबाई और उम्र के आंकड़ों को संकलित करने में मदद करेगी। इससे राज्य और सभी जिलों से स्टंटिंग, वेस्टेड और कम वजन वाले बच्चों की पहचान की जाएगी।

इसके साथ ही आंगनबाडी सेवाओं से छूटे हुए क्षेत्र के 6 वर्ष तक के बच्चों को शामिल कर समाज के सभी वर्गों और क्षेत्रों के बच्चों के पोषण के बारे में परिवारों और समुदाय को जागरूक करना और भावना को बढ़ावा देना है। स्वस्थ रहने के लिए परिवार और बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा की।

इसे भी पढ़ें:सक्रिय राजनीति में वापसी कर सकती हैं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, चुनाव लड़ने की रणनीति कर रहीं तैयार 

निदेशक डब्ल्यूसीडी ने कहा कि राज्य के सभी जिलों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाडी केन्द्रों, पंचायतों, स्कूलों, विशेष शिविरों, स्वास्थ्य केन्द्रों, घरों आदि में प्रतियोगिताएं होंगी. इसकी एंट्री न्यूट्रिशन ट्रैकर एप के ऑनलाइन मॉड्यूल में दर्ज की जाएगी।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित 6 वर्ष की आयु तक के संभावित लक्षित बच्चों की तुलना में सर्वोत्तम उपलब्धि वाले आंगनबाडी केन्द्रों को भी संभाग में स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़