कोरोना संक्रमण के मामलो में आई कमी, डॉ. हर्षवर्धन बोले- टेस्टिंग प्रक्रिया को नहीं होने दिया कमजोर

Dr Harsh Vardhan
प्रतिरूप फोटो

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना की दूसरी वेव 4 लाख से ज़्यादा मामलों की ऊंचाई पर पहुंची, काफी दिनों से एक लाख से कम मामले आ रहे हैं।

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे देश में हाहाकार मचाया हुआ था। इस दौरान एक दिन में 4 लाख से अधिक मामले तक दर्ज किए गए थे। हालांकि, अब इन मामलों में कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इससे जुड़ी हुई जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं फिर भी हमने टेस्ट करने की प्रक्रिया को कमजोर नहीं होने दिया है। 

इसे भी पढ़ें: AC, टीवी समेत कई प्रोडक्ट के बढ़ सकते हैं दाम, सब्जियों की कीमतों में भी भारी इजाफा 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना की दूसरी वेव 4 लाख से ज़्यादा मामलों की ऊंचाई पर पहुंची, काफी दिनों से एक लाख से कम मामले आ रहे हैं। मामले कम हो रहे हैं, उसके बावजूद हमने अपनी टेस्ट करने की प्रक्रिया को कमजोर नहीं होने दिया।

उन्होंने आगे कहा कि पिछले कई हफ़्तों से बहुत से स्थानों पर अलग-अलग प्रकार का लॉकडाउन चल रहा था और अब वो अनलॉक की प्रक्रिया में बदल रहा है। इस अनलॉकिंग में पहली वेव के बाद हमने जो ढील दी, वो गलती हमसे कहीं फिर ना हो जाए। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में पाकिस्तानी नागिरकों के वैक्सीनशन से कांग्रेस नाराज,कहा- पहला हक भारतीयों का है 

उल्लेखनीय है कि देश में एक दिन में कोविड-19 के 62,480 नए मामले सामने आए। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,97,62,793 हो गई। वहीं, 1587 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,83,490 हो गई। पिछले 61 दिन में संक्रमण से मौत के ये सबसे कम मामले हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़