हमने कांग्रेस और राकांपा को बेनकाब करने के लिये अनुच्छेद 370 का मुद्दा उठाया : फड़णवीस

we-raised-the-issue-of-article-370-to-expose-congress-and-ncp-fadnavis
[email protected] । Oct 19 2019 10:30AM

फड़णवीस ने शुक्रवार रात यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, राष्ट्रवाद महत्वपूर्ण है। हमारा ध्यान हमेशा विकास और राष्ट्रवाद पर रहा है। मेरे सभी भाषणों के दौरान मैंने पहले विकास के मुद्दों पर और फिर हमारे आगे आने वाले रास्ते पर ध्यान केंद्रित किया।’’

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाने का मुद्दा उठाने से विपक्ष बचाव की मुद्रा में आ गया है। राकांपा प्रमुख शरद पवार सहित विपक्षी नेताओं ने महाराष्ट्र चुनाव में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा हटाने की प्रासंगिकता पर सवाल उठाया है।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला

फड़णवीस ने शुक्रवार रात यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा,  राष्ट्रवाद महत्वपूर्ण है। हमारा ध्यान हमेशा विकास और राष्ट्रवाद पर रहा है। मेरे सभी भाषणों के दौरान मैंने पहले विकास के मुद्दों पर और फिर हमारे आगे आने वाले रास्ते पर ध्यान केंद्रित किया।’’ उन्होंने कहा कि कश्मीर और महाराष्ट्र दोनों भारत के अंग हैं। कांग्रेस और राकांपा ने इस कदम (अनुच्छेद 370 हटाने) का समर्थन नहीं किया और हमें उन्हें बेनकाब करने की जरूरत थी।

इसे भी पढ़ें: आर्थिक संकट से निपटने कांग्रेस के घोषणापत्र से ‘‘विचार चोरी करें’’ प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री: राहुल

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़