हम अंत्योदय की बात करते हैं, जाति-पाती की नहीं---मनोहर लाल

Manohar Lal

हमने बजट बनाने से पहले 550 के करीब लोगों से परामर्श लिया और बजट के बाद कमेटी बनाकर उस पर चर्चा की।बजट का साइज सीमित है, हमें उसी बजट को अलग अलग तरीके और जगहों पर इस्तेमाल करना होगा। कर्ज पर हम जीडीपी की सीमा के अंदर हैं, केंद्र सरकार की सीमा के हिसाब से भी हम बेहतर हैं।

चंडीगढ़ ।  बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने अपने जवाब में कहा कि हम अंतिम व्यक्ति तक पहुंच नहीं बल्कि अपनी शुरुआत ही अंतिम व्यक्ति से कर रहे हैं। हम अंत्योदय की बात करते हैं, जाति-पाती की नहीं। बजट का पैसा ना मेरा, ना आपका, जनता का पैसा है और इसे जनता को देंगे।

 

हमने बजट बनाने से पहले 550 के करीब लोगों से परामर्श लिया और बजट के बाद कमेटी बनाकर उस पर चर्चा की।बजट का साइज सीमित है, हमें उसी बजट को अलग अलग तरीके और जगहों पर इस्तेमाल करना होगा। कर्ज पर हम जीडीपी की सीमा के अंदर हैं, केंद्र सरकार की सीमा के हिसाब से भी हम बेहतर हैं।

इसे भी पढ़ें: खेल जगत में हरियाणा का वर्चस्व कायम, खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्राप्त किया श्रेष्ठ राज्य पुरस्कार

एसवाईएल के लिए कहा गया कि इसके लिए पैसा नहीं रखा गया, लेकिन उन्होंने बजट नहीं पढ़ा, बजट में 100 करोड़ रूपये एसवाईएल के लिए हैं। बजट में SC, ST कंपोनेट में 5000 करोड़ से ज्यादा रखा है।हमे सेहत को सही रखने के लिए आर्गेनिक खेती पर आना होगा, 100 कलस्टर 25 एकड़ प्रति कलस्टर पर पायलट प्रोजेक्ट लाएंगे जिनकी 3 साल की हानि हम वहन करेंगे। पशु अस्पतालों के नवीनीकरण का बजट बढ़ाया गया है। 

 

इसे भी पढ़ें: 35वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का आगाज़, 4 अप्रैल तक चलेगा

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य का बजट बढ़ाकर 8925 करोड़ किया गया है। पिछली बार से 37 फीसदी बजट खेलों का बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि वैगी (विधायक आदर्श ग्राम योजना) इस साल से शुरू होगी।

इसे भी पढ़ें: होली के पावन अवसर पर 23 और गांवों को ‘म्हारा गांव-जगमग गांव’ का तोहफा

होमगार्ड की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव लाने की क़वायद शुरू, शीघ्र ही नए नियमानुसार होंगी भर्तियाँ

हरियाणा सरकार ने होमगार्ड की भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने तथा योग्य नौजवानों को स्वयंसेवक के तौर पर अपनी सेवाएँ देने का अवसर प्रदान करने के लिए भर्ती सम्बंधित नियमों में बदलाव करने का निर्णय लिया है। होमगार्ड की नयी भर्ती प्रक्रिया के अनुसार स्वयंसेवक नामांकित होने के इच्छुक अभ्यार्थियों को पुलिस भर्ती प्रक्रिया की तर्ज़ पर शारीरिक मापदण्ड, शारीरिक दक्षता प्रक्रिया जैसे दौड़ के साथ-साथ लिखित परीक्षा से भी गुजरना होगा।

स्वयंसेवकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने से सम्बंधित जानकारी सभी प्रमुख समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: एसवाईएल नहर पर अब पंजाब की दोहरी जवाबदेही - मुख्यमंत्री

कुछ शरारती तत्व अपने निजी स्वार्थ हेतु अभ्यार्थियों को बरगला कर भर्ती के नाम पर पैसा वसूलने का प्रयास करते हैं। अत: लोगों से अपील है कि वो ऐसे लोगों के बहकावे में ना आए और यदि कोई उन्हें स्वयंसेवक के तौर पर भर्ती कराने के नाम पर पैसे की माँग करता है तो वे तुरंत इसकी सूचना महानिदेशक होमगार्ड के कार्यालय को तथा पुलिस को दे ताकि ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जा सके।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़