ओडिशा के 10 जिलों में वीकेंड लॉकडाउन, बाकी सभी शहरों में रात का कर्फ्यू जारी

ओडिशा सरकार ने कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने के उद्देश्य से शनिवार को पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से लगते 10 जिलों में सप्ताहांत बंदी लागू कर दी और सभी शहरी इलाकों में रात का कर्फ्यू लगाया गया है।
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने के उद्देश्य से शनिवार को पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से लगते 10 जिलों में सप्ताहांत बंदी लागू कर दी और सभी शहरी इलाकों में रात का कर्फ्यू लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि ओडिशा में गत 17 दिनों में कोविड-19 के 22,822 नए मामले सामने आए हैं।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली हवाई अड्डे के पास DRDO का कोविड अस्पताल खुला, ऑक्सीजन सिलेंडर सहित 500 ICU बेड की व्यवस्था
राज्य सरकार ने जिन जिलों में सप्ताहांत बंदी की घोषणा की है, उनमें सुंदरगढ़, जारसुगुडा, संबलपुर, बारगढ़, नवपाड़ा, कालाहांडी, बोलंगीर, नबरंगपुर, कोरापुट और मल्कानगिरि शामिल हैं। राज्य सरकार ने चार जिलों- सुंदरगढ़, संबलपुर, नवपाड़ा और खुर्दा- को ‘रेड जोन’ के तौर पर वर्गीकृत किया है। विशेष राहत आयुक्त पीके जेना ने बताया कि उद्योगों पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है और वे सुरक्षा उपायों के साथ परिचालन जारी रखेंगे।
अन्य न्यूज़












