पश्चिम बंगाल: बीएसएफ ने तस्करी की कोशिश नाकाम की, 1.29 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया

gold
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एक अभियान में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने तराली चौकी के अंतर्गत हकीमपुर जांच चौकी पर एक व्यक्ति के पास से 1.1 किलोग्राम सोना बरामद किया।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बांग्लादेश से लगी तराली सीमा चौकी पर 1.29 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को पकड़ा। अर्धसैनिक बल ने शनिवार को यह जानकारी दी।

शुक्रवार को एक अभियान में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने तराली चौकी के अंतर्गत हकीमपुर जांच चौकी पर एक व्यक्ति के पास से 1.1 किलोग्राम सोना बरामद किया।

बयान में कहा गया है कि जब्त सोने का अनुमानित मूल्य 1.29 करोड़ रुपये है। यह कार्रवाई तस्करी के प्रयास किए जाने के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद की गई। पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने सीमा पार से सोना लाने की बात कबूल की। तस्करी अभियान में शामिल व्यापक नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़