पश्चिम बंगाल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

विरोध प्रदर्शन उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, माल्दा, मुर्शिदाबाद और बीरभूम में हुए। प्रदर्शनकारियों का दावा है कि केंद्र सरकार कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ के तहत कार्रवाई कर रही है।
कोलकाता। पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कई क्षेत्रों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया और रैलियां निकाली। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां और पोस्टर लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ कोलकाता और कई जिलों में नारे लगाए।
इसे भी पढ़ें: चिदंबरम की गिरफ्तारी तो झांकी है, अभी कई कांग्रेसियों पर जांच की आंच आना बाकी है
विरोध प्रदर्शन उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, माल्दा, मुर्शिदाबाद और बीरभूम में हुए। प्रदर्शनकारियों का दावा है कि केंद्र सरकार कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ के तहत कार्रवाई कर रही है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेता और छात्र संघ के नेता मौलाली क्रॉसिंग पर शाम में एक सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के कांग्रेस प्रमुख सोमेन मित्रा भी इस सभा को संबोधित करेंगे।
अन्य न्यूज़