West Bengal Govt. ने वरिष्ठ डब्ल्यूबीसीएस कैडर का विस्तार किया

प्रतिरूप फोटो
ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 22 2026 9:23AM
कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा बुधवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, संयुक्त सचिव स्तर पर 100 अतिरिक्त पद और विशेष सचिव स्तर पर 40 अतिरिक्त पद सृजित किए गए हैं।
पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य प्रशासन को मजबूत करने के उद्देश्य से डब्ल्यूबीसीएस (कार्यकारी) कैडर के अधिकारियों के लिए 100 से अधिक नये वरिष्ठ पद सृजित किए हैं, जिससे शीर्ष स्तर पर मौकों का विस्तार हुआ है।
कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा बुधवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, संयुक्त सचिव स्तर पर 100 अतिरिक्त पद और विशेष सचिव स्तर पर 40 अतिरिक्त पद सृजित किए गए हैं।
इस विस्तार के साथ, संयुक्त सचिव और समकक्ष पदों की स्वीकृत संख्या 250 से बढ़कर 350 हो गई है, जबकि विशेष सचिव और समकक्ष पदों की संख्या 100 से बढ़कर 140 हो गई है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












