पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने बाल गंगाधर तिलक को श्रद्धांजलि दी

Chief Minister
ANI

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ला गणेशन और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महान स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी। तिलक को ‘अमर देशभक्त’ बताते हुए ममता ने बंगाल के स्वतंत्रता सेनानियों के साथ उनके घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख किया।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ला गणेशन और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महान स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी। तिलक को ‘अमर देशभक्त’ बताते हुए ममता ने बंगाल के स्वतंत्रता सेनानियों के साथ उनके घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख किया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “आज लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार जल्द करेगी 10 हजार शिक्षकों और डाक्टरों की भर्ती, सीएम बघेल ने सदन में की घोषणा

अमर देशभक्त के बंगाल के स्वतंत्रता सेनानियों के साथ घनिष्ठ संबंध थे और हम आज भी उनके साहस से प्रेरित होते हैं।” वहीं, राज्यपाल गणेशन ने राजभवन के दक्षिण गेट के पास स्थित तिलक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। 1856 में जन्मे तिलक आजादी के आंदोलन के दौरान उभरे उन नेताओं में शामिल हैं, जो पूरे भारत में लोकप्रिय हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़