राजस्थान के सीएम गहलोत से मिलने पहुंचे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल धनखड़, उनका हालचाल जाना

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।
जयपुर। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ पत्नी समेत यहां निवास पर आए और कुशलक्षेम जाना।’’
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का आभार जताया
उल्लेखनीय है कि गहलोत की पिछले महीने एंजियोप्लास्टी हुई थी। वहीं धनखड़ ने राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से भी मुलाकात की। राजभवन प्रवक्ता ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया।
Governor West Bengal. Shri Jagdeep Dhankhar will be calling on Governor Rajasthan @KalrajMishra at 10.45am today at Jaipur and CM Rajasthan Shri @ashokgehlot51 at 11.30am.
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) September 25, 2021
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।
