सबके सामने पूर्व राज्यपाल को अमित शाह ने ऐसा क्या कहा? वायरल होने लगा वीडियो

Amit Shah
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 12 2024 3:31PM

कुछ लोगों ने इस घटना को तमिलनाडु भाजपा के भीतर विशेषकर प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई और तमिलिसाई सुंदरराजन के समर्थकों के बीच अंदरूनी कलह से जोड़ा है। इस विवाद को तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी डीएमके ने लपक लिया है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में गृह मंत्री अमित शाह को भाजपा नेता और तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन को फटकार लगाते हुए दिखाने वाली एक वीडियो क्लिप ने सोशल मीडिया पर विवाद और अटकलों को जन्म दे दिया है। कैमरे में कैद हुई संक्षिप्त बातचीत में तमिलिसाई को अमित शाह का अभिवादन करते हुए दिखाया गया है, लेकिन वह उसे वापस बुलाते हैं और एक गंभीर चर्चा में शामिल हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे यूजर्स इस बातचीत को लेकर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: AIADMK ने भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन से पार्टी के बाहर होने के लिए Annamalai को जिम्मेदार ठहराया

कुछ लोगों ने इस घटना को तमिलनाडु भाजपा के भीतर विशेषकर प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई और तमिलिसाई सुंदरराजन के समर्थकों के बीच अंदरूनी कलह से जोड़ा है। इस विवाद को तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी डीएमके ने लपक लिया है। डीएमके के प्रवक्ता सरवनन अन्नादुरई ने एक्स से कहा यह किस तरह की राजनीति है? क्या तमिलनाडु की एक प्रमुख महिला राजनेता को सार्वजनिक रूप से फटकारना विनम्र है? अमित शाह को पता होना चाहिए कि हर कोई इसे गलत उदाहरण के रूप में देखेगा। 

इसे भी पढ़ें: स्‍टालिन की स्‍टाइल में चलेगा तमिलनाडु, खाता खोलने में भी सफल नहीं हो पाई बीजेपी


तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद अंतर्निहित मुद्दा तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई और तमिलिसाई साउंडराजन के बीच अफवाहपूर्ण दरार प्रतीत होता है। यह विवाद राज्य में लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद शुरू हुआ और पार्टी पदाधिकारियों ने कथित तौर पर हार के लिए अन्नामलाई को जिम्मेदार ठहराया। उनका मानना ​​है कि अन्नामलाई के दृष्टिकोण के कारण अन्नाद्रमुक को भाजपा से नाता तोड़ना पड़ा, जिससे पार्टी को काफी नुकसान हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़