Trump की MAGA टोपी पर अब कांग्रेस ने ये क्या लिख दिया? देखकर भड़क उठेगी बीजेपी

Trump
@INCIndia
अभिनय आकाश । Jun 5 2025 6:45PM

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पिछले कुछ दिनों से आरोप लगा रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के साथ हालिया सैन्य संघर्ष के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने सरेंडर कर दिया और सैन्य अभियान रोक दिया।

भारत पाकिस्तान विवाद के बीच एक तरफ भारतीय डेलीगेशन जिसमें सभी दलों के नेता शामिल है, दुनियाभर में घूम घूमकर आंतकिस्तान की करतूत को बता रहे हैं। इसके साथ ही ऑपरेशन सिंदूर जैसे कदम भारत को क्यों उठाने पड़े इसका भी उल्लेख कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भारत पाक विवाद को लेकर देश में राजनीति भी खूब हो रही है। कांग्रेस पार्टी की ओर से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका के सामने सरेंडर करने का आरोप लगाकर तंज कसा जा रहा है। अब कांग्रेस की तरफ से पीएम मोदी पर एक नया हमला किया गया है। ताजा हमला सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के रूप में आया जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिष्ठित लाल 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' कैप को दिखाया गया, जिस पर 'नरेंद्र सरेंडर' लिखा हुआ था।  

इसे भी पढ़ें: मूर्खता और विरोध की भी एक सीमा होती है, राहुल गांधी को सरेंडर वाले बयान पर भड़के किरेन रिजिजू

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पिछले कुछ दिनों से आरोप लगा रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के साथ हालिया सैन्य संघर्ष के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने सरेंडर कर दिया और सैन्य अभियान रोक दिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि राहुल गांधी का आरोप न केवल सशस्त्र बलों और देश का घोर अपमान है, बल्कि यह देशद्रोह से कम नहीं है। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यह दावा भी किया कि मौजूदा सरकार की विदेश नीति ‘सरेंडर नीति’ बन गई है। भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में सरेंडर (आत्मसर्मण) संबंधी टिप्पणी कर सशस्त्र बलों का अपमान करने का बुधवार को आरोप लगाया और कहा कि यह ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को कमतर आंकने के समान है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस नेता ने पड़ोसी देश के समर्थन में बोलने के मामले में पाकिस्तानी सेना प्रमुख, उसके प्रधानमंत्री और वहां के आतंकवादी सरगनाओं को भी पीछे छोड़ दिया है। 

इसे भी पढ़ें: न्याय नहीं, सिर्फ़ सत्ता की राजनीति का प्रतीक, नीतीश सरकार पर किस बात को लेकर भड़के राहुल गांधी

अमेरिका में सर्वदलीय 'ऑपरेशन सिंदूर' प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए थरूर से गांधी की विवादास्पद "नरेंद्र सरेंडर" टिप्पणी के बारे में पूछा गया था। जवाब में थरूर ने स्पष्ट किया कि भारत के निर्णयों को प्रभावित करने वाले किसी तीसरे पक्ष के दबाव का कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि हम अमेरिकी राष्ट्रपति और अमेरिकी राष्ट्रपति का बहुत सम्मान करते हैं। हम अपने लिए बस इतना ही कह सकते हैं कि हमने कभी किसी से मध्यस्थता करने के लिए नहीं कहा। उन्होंने कहा कि भारत को रुकने के लिए मनाने की जरूरत नहीं थी। किसी को हमें रुकने के लिए कहने की जरूरत नहीं थी, क्योंकि हम उन्हें बता रहे थे कि जैसे ही पाकिस्तान रुकेगा, हम भी रुकने के लिए तैयार हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़