चीर हरण CM हाउस में हुआ, चरित्र हरण रोज हो रहा, सुनीता केजरीवाल या आतिशी से सपोर्ट न मिलने पर स्वाति ने क्या कहा?

Swati
Creative Common
अभिनय आकाश । May 23 2024 7:08PM

केजरीवाल के बयान पर उन्होंने कहा कि मैंने तो बस शिकायत करी और फिर चुप बैठी हूं। लेकिन फ्री एंड फेयर कैसे होगा कभी छेड़छाड़ किया हुआ वीडियो डालते हैं, चरित्र हनन करते हैं तो कैसे ऐसा संभव है। ये पूरी ट्रोल आर्मी मेरे ऊपर क्यों छोड़ी गई। प्रूव करने की कोशिश की जा रही कि मैं झूठ बोल रही हैं।

स्वाति मालीवाल ने एएनआई पॉडकास्ट में पूरे मामले पर विस्तार से बात की है। उन्होंने कहा कि वो पार्टी आज विभव कुमार को बचाने के लिए सड़क पर उतरती है। मुझे धमकाया गया था कि मुझे खत्म कर देंगे। लेकिन मैं खत्म नहीं होंगी। मैं सच बोल रही हूं और सच में बहुत ताकत होती है, अंत तक लड़ूंगी। चीर हरण मेरा उस घर में हुआ लेकिन चरित्र हरण मेरा रोज़ चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं इस समय बहुत ठगा हुआ महसूस कर रही हूं, मैं इस वक्त जो महसूस कर रही हूं, मैं नहीं चाहती कि भगवान न करे कि कोई भी ऐसा महसूस करे। मेरा सब कुछ खत्म हो गया। उस एफआईआर में मेरा हर शब्द बिल्कुल सच है। मैं पॉलीग्राफ, नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं। मैं इतनी सस्ती नहीं हूं, मुझे पता है इस लड़ाई में मैं अकेली हूं। केजरीवाल के बयान पर उन्होंने कहा कि मैंने तो बस शिकायत करी और फिर चुप बैठी हूं। लेकिन फ्री एंड फेयर कैसे होगा कभी छेड़छाड़ किया हुआ वीडियो डालते हैं, चरित्र हनन करते हैं तो कैसे ऐसा संभव है। ये पूरी ट्रोल आर्मी मेरे ऊपर क्यों छोड़ी गई। प्रूव करने की कोशिश की जा रही कि मैं झूठ बोल रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: 'बिभव ने मुझे 7-8 बार थप्पड़ मारे, मुझे घसीटा, केजरीवाल घर ही मौजूद थे', Swati Maliwal का बड़ा दावा

बिना अपॉइंटमेंट क्यों सीएम के पास गई?

13 मई को अपॉइंटमेंट न लेने के आप के आरोपों पर आप सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि मैं जब भी उनके (अरविंद केजरीवाल) घर गई हूं, मैंने कभी अपॉइंटमेंट नहीं लिया। ये कह रहे हैं कि मेरे पास कोई अपॉइंटमेंट नहीं थी तो मैं हमेशा ऐसे ही गई हूं। मुझे उसी वक्त बोल देते कि बाहर चले जाओ, मैं बाहर चली जाती। अगर कोई अपॉइंटमेंट लेकर नहीं आया तो आप उसे पीट देंगे। ये वही पार्टी है जो मेरी पार्टी है, ये वही पार्टी है जो हमारे खून और पसीने से बनी हुई है। मेरी ट्रोलिंग और विक्टिम सेमिंग की जा रही है जिससे मैं दबाव में आकर अपना मैटर खत्म करूं। यही मुझे तीन दिन तक डराया गया था। बहुत बड़ी मशीनरी है, तुम्हें झूठा साबित कर देंगे। मेरे साथ जो हुआ बहुत गलत हुआ और मैं अंत तक लड़ूंगी। मेरा कोई साथ नहीं देगा, ये मुझे पता है। इन्हें लगा था कि इस तरह से मारपीट कर एक फाइटर को डरा देंगे। 

इसे भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल मारपीट मामला: दिल्ली पुलिस आज अरविंद केजरीवाल के माता-पिता का बयान दर्ज नहीं करेगी

राज्यसभा की सीट के लिए हुई लड़ाई? 

राज्यसभा की सीट किसी खास वकील को दिए जाने वाले सवाल पर कहा कि अगर वो प्यार से मांगते तो मैं जान भी दे देती एमपी तो बहुत छोटी बात है। 2006 में मैं इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर तब जुड़ी थी जब कोई जानता भी नहीं था। उस वक्त तीन लोग थे। मुझे नहीं लगता कोई पद में मैं बंधी हूं। लेकिन जिस तरीके से इन्होंने मुझे मारा-पीटा मैं किसी भी हालत में इस्तीफा नहीं दूंगी। मैं शिद्दत से मेहनत करके एक अच्छी पार्लियमेंट्रेरियन कैसी होती है वो बनकर दिखाऊंगी। शांति भूषण, प्रशांत भूषण प्रकरण वाले सवाल पर स्वाति मालीवाल ने कहा कि मैं सात साल झुग्गियों में रही हूं। लेकिन जब पावर औऱ सत्ता आती है तो उसके साथ अहंकार भी आ जाता है। तब क्या सच-झूठ, सही-गलत है पता नहीं चलता। तब मुझे ये नहीं लगा था कि ऐसी लड़की जिसे सब जानते हैं उसे पहले तो पीटा जाएगा फिर उसे चरित्र हनन किया जाएगा। अहंकार सभी में आ गया है। हमें जमीन पर लोगों के साथ रहने की जरूरत है। जैसा हम पहले करते थे। 

महिला नेताओं से क्यों नहीं मिला सपोर्ट 

सुनीता केजरीवाल या आतिशी से सपोर्ट न मिलने पर उन्होंने कहा कि आज मेरे साथ हुआ है कल पता नहीं किसके साथ होगा। बहुत हिम्मत चाहिए ऐसे पावरफुल लोगों से लड़ने के लिए। महिला मंत्री कहती है टीवी पर कि इसके कपड़े नहीं फटे, झूठ बोल रही है। ये सब सुनकर बहुत बुरा लगता है। मैं किसके इशारे पर करूंगी, इससे मुझे क्या मिलेगा? आम आदमी पार्टी की महिलाएं अगर इस परिस्थिति में मेरे साथ नहीं खड़ी हो रही हैं और क्या क्या बोल रही हैं। मैं यही बोलूंगी कि आज हम चुप रहे तो ऐसा बार बार होगा। अगली पीढ़ी के साथ भी ये होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़