आपदा में जश्न मना रही बीजेपी, पिछले 7 वर्षों में ऐसा क्या हुआ जिसे लेकर मनाया जा रहा है जश्न : कमलनाथ

Kamal nath and modi
सुयश भट्ट । Sep 17 2021 5:25PM

प्रदेश की शिवराज सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 17 सितंबर से लेकर 7 अक्टूबर तक जन्मदिन मना रही है। इस दौरान सरकार द्वारा प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

भोपाल। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को मेगा उत्सव मनाने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सुबे की शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने कहा कि आपदा में भी बीजेपी जश्न मना रही है। मेगा जन्म उत्सव मनाना बेहद शर्मनाक। जनता को लगने वाली वैक्सीन को भी नमो टीका नाम दे दिया गया।

इसे भी पढ़ें:मध्य प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल पर कर रही है बड़ा आयोजन, ये रहेंगे कार्यक्रम 

उन्होंने तंज कसते हुए बीजेपी से सवाल किया कि पिछले 7 साल में कौन सा ऐसा काम प्रधानमंत्री ने किया जो जश्न मनाया जा रहा है? कोविड मे मरीज को इलाज नहीं मिला, बेरोजगार रोजगार मांगते हैं तो लाठी मिलती है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी चरम पर है अच्छे दिन का पता नहीं है।प्रदेश कर्ज के दलदल में फंसता जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें:पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ पुराने मामले में FIR हुई दर्ज, कांग्रेस ने कसा तंज 

दरअसल मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 17 सितंबर से लेकर 7 अक्टूबर तक जन्मदिन मना रही है। इस दौरान सरकार द्वारा प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर हमला किया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़