100 नहीं 125 दिनों का प्लान तैयार है, तीसरे कार्यकाल में किन बातों पर फोकस, पीएम मोदी ने किया खुलासा

 PM Modi
Creative Common
अभिनय आकाश । May 17 2024 12:00PM

पहली बार मतदाताओं और भारत के युवाओं के बीच उत्साह देखने के बाद तैयार किया गया था। प्रधानमंत्री ने पहले उन चार जातियों में युवाओं को शामिल किया था जिनके बारे में उन्होंने कहा था कि वे उनकी सरकार की प्राथमिकता हैं, अन्य जातियां, महिलाएं, किसान और गरीब हैं।

तीसरी बार सत्ता में लौटने को लेकर आश्वस्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार के पास अगले 100 दिनों का खाका पहले से ही तैयार है, जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक टेलीविजन साक्षात्कार में खुलासा किया। उन्होंने कहा कि खाका, जिसे वह 125 दिनों तक बढ़ाने की योजना बना रहे हैं, पहली बार मतदाताओं और भारत के युवाओं के बीच उत्साह देखने के बाद तैयार किया गया था। प्रधानमंत्री ने पहले उन चार जातियों में युवाओं को शामिल किया था जिनके बारे में उन्होंने कहा था कि वे उनकी सरकार की प्राथमिकता हैं, अन्य जातियां, महिलाएं, किसान और गरीब हैं।

इसे भी पढ़ें: 'जो महंगाई पहले डायन थी, अब महबूबा हो गई है', तेजस्वी का भाजपा पर वार, बोले- PM Modi से नहीं चलता देश

प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि वह अपने विकास एजेंडे के लिए युवाओं से कैसे विचार मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं युवाओं की भागीदारी चाहता हूं और चाहता हूं कि वे अपने विचार साझा करें। मैं कुल मिलाकर 25 दिन अपने देश के युवाओं को समर्पित करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं यह करूंगा, मैं 100 दिन से आगे बढ़ रहा हूं।' पहले 100 दिनों के लिए सरकार के एजेंडे का खाका तैयार करने में मदद के लिए देश भर से 2 मिलियन से अधिक लोगों के इनपुट पहले ही एकत्र किए जा चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: राहुल गांदी के खटाखट वाले बयान पर पीएम मोदी का पलटवार, 4 जून के बाद INDI गठबंधन बिखरेगा खटाखट-खटाखट

 2024 में सत्ता में आने पर बड़े फैसले को लेकर पीएम ने कहा कि  ये मेरी कार्यशैली का हिस्सा है। मैं चीजों को एडवांस में करता हूं। जब मैं संगठन का काम करता था तो भी मैं पूर्वानुमान लगाता था। इसलिए मैं समय का भी ठीक से बंटवारा करता हूं। मैं किसी मैनेजमेंट स्कूल का स्टूडेंट तो नहीं रहा हूं, लेकिन शायद ये काम करते-करते डेवलप हुआ है। जब मैं गुजरात में था तो वहां भूकंप आया था। मैं उस समय पार्टी का काम करता था। 7 अक्टूबर को मुझे अचानक सीएम बनना पड़ा। शपथ लेकर मैं सीधा भूकंपग्रस्त इलाके में चला गया। दो-तीन रात मैं वहीं रहा। पहले वॉलंटियर के रूप में देखता था, अब सीएम के रूप में देख रहा था। वापस आकर मैंने अफसरों की मीटिंग ली। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़