नौ घंटे तक चली भारत-चीन की वार्ता का क्या निकला नतीजा? सेना ने बयान जारी कर बताया

India-China talks
अभिनय आकाश । Aug 2 2021 7:55PM

31 जुलाई यानी शनिवार को भारत चीन के बीच कमांडर लेवल की वार्ता हुई। ये दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच 12वें दौर की वार्ता थी। सेना ने बयान जारी कर कहा है कि इस बैठक के दौरान भारत और चीन मौजूदा समझौते और प्रोटोकॉल के अनुसार शेष मुद्दों को जल्द ही हल करने और बातचीत की

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख की लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी एलएसी पर अप्रैल-मई 2020 से ही गतिरोध और तनाव बना हुआ है। इस दिशा में चीजों को सुधारने के लिए 31 जुलाई यानी शनिवार को भारत चीन के बीच कमांडर लेवल की वार्ता हुई। ये दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच 12वें दौर की वार्ता थी, जो कि करीब नौ घंटे चली। इस दौरान फोकस इस बात पर ही रहा कि पूर्वी लद्दाख में दोनों सेनाएं किस तरह करीब सवा साल से जारी गतिरोध को खत्म करे और डिसइंगेजमेंट की प्रोसेस को शुरू करें। 

इसे भी पढ़ें: अक्साई चिन से लेकर तिब्बत तक, सीमा समझौते को लेकर नेहरू के लापरवाह रवैया से भारत को हुए नुकसान का इन नई पुस्तकों ने किया खुलासा

सेना ने दिया ये बयान 

भारत और चीन के बीच सैन्य वार्ता के बाद सेना ने बयान जारी किया है। सेना की ओर से कहा गया है कि इस बैठक के दौरान भारत और चीन मौजूदा समझौते और प्रोटोकॉल के अनुसार शेष मुद्दों को जल्द ही हल करने और बातचीत की गति को बनाए रखने पर सहमत हुए हैं।  कि दोनों पक्षों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास भारत-चीन सीमा क्षेत्र के पश्चिमी सेक्टर से सैनिकों की वापसी के संबंध में स्पष्ट एवं गहन विचार साझा किये गए।  सेना की ओर से जारी बयान के अनुसार दोनों पक्षों ने बैठक के इस दौर को रचनात्मक करार दिया जिसने पारस्परिक समझ को और बढ़ाया। वे बाकी बचे मुद्दों को वर्तमान समझौतों एवं प्रोटोकॉल के अनुसार त्वरित आधार पर हल करने को लेकर सहमत हुए। साथ ही बातचीत एवं वार्ता की गति बरकरार रखने पर भी सहमति जतायी गयी है। 

साढ़े तीन महीने के अंतराल पर हुई वार्ता 

31 जुलाई को भारत और चीन के बीच वार्ता एलएसी में चीन की तरफ मोल्डो में हुई थी। 12वें दौर की वार्ता साढ़े तीन महीने से भी ज्यादा समय के अंतराल पर हुई। हालांकि कई दौर की वार्ता के बाद पैंगोंग झील के किनारों समेत कुछ प्वाइंट्स पर डिसइंगेजमेंट हो चुका है। इसलिए बाकी प्वाइंट्स पर ये प्रोसेस शुरू करने की पहल की गई है। इससे पहले दोनों पक्षों के बीच 11वें दौर की सैन्य वार्ता नौ अप्रैल को एलएसी के भारतीय सीमा में चुशुल सीमा बिन्दु पर हुई थी, जो करीब 13 घंटों तक चली थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़