बांग्लादेशी घुसपैठिए से आपका क्या रिश्ता है? आखिर फारूक अब्दुल्ला के किस बयान पर भड़की भाजपा

Tarun Chugh
ANI
अंकित सिंह । Jan 23 2025 12:11PM

54 वर्षीय अभिनेता के हमलावर के बांग्लादेश से आने के बारे में एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि मैं इन चीजों के खिलाफ हूं और मैं उसके अच्छे होने की कामना करता हूं। अगर कोई आया और सैफ अली खान पर हमला किया, तो आप एक आदमी के कृत्य के लिए पूरे देश को दोषी नहीं ठहरा सकते।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा था कि अगर किसी ने अभिनेता सैफ अली खान पर हमला किया तो पूरे देश को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। 54 वर्षीय अभिनेता के हमलावर के बांग्लादेश से आने के बारे में एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि मैं इन चीजों के खिलाफ हूं और मैं उसके अच्छे होने की कामना करता हूं। अगर कोई आया और सैफ अली खान पर हमला किया, तो आप एक आदमी के कृत्य के लिए पूरे देश को दोषी नहीं ठहरा सकते। आप एक ऐसे व्यक्ति को राष्ट्र पर कैसे थोप सकते हैं जो कुछ करता है? अगर कोई भारतीय ब्रिटेन में कुछ बुरा करता है तो क्या आप इसके लिए भारत को दोषी ठहराएंगे?

इसे भी पढ़ें: क्या सच में चाकू लगा था या उन्होंने एक्टिंग की थी...अब सैफ अली खान पर हमले को नितेश राणे ने उठाए सवाल

अब फारूक अब्दुल्ला के इसी बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि बीजेपी नेता तरूण चुघ ने कहा कि क्या फारूक अब्दुल्ला को घुसपैठिए और अपनी प्रतिभा के दम पर मशहूर होने वाले व्यक्ति के बीच अंतर नहीं पता? यह वोट बैंक की राजनीति और संकीर्ण मानसिकता है। उन्होंने कहा कि वह दुनिया भर में 'प्रवासी भारतीयों' का अपमान कर रहे हैं और उनकी तुलना बांग्लादेशी घुसपैठियों से कर रहे हैं। चुघ ने सवाल किया कि बांग्लादेशी घुसपैठिए से आपका क्या रिश्ता है? वह उसकी वकालत क्यों कर रहे हैं? वह एक बांग्लादेशी घुसपैठिये के पीआरओ की तरह व्यवहार क्यों कर रहे हैं? यह पूरे INDI गठबंधन की मानसिकता को दर्शाता है। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और डीजीपी को MHA का निर्देश, घुसपैठियों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई

सोलह जनवरी की रात यहां बांद्रा क्षेत्र में एक अर्पाटमेंट की 12वीं मंजिल पर स्थित 54 वर्षीय अभिनेता के घर में उन पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला किया था। हमलावर ने उन पर कई बार चाकू से वार किया। इसके बाद खान को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई थी। खान को मंगलवार शाम यहां स्थित लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने यहां पिछले सप्ताह हुए हमले के बाद उन्हें अस्पताल ले जाने वाले ऑटो-रिक्शा चालक भजन सिंह राणा से मुलाकात की और समय पर की गई मदद के लिए उनका आभार व्यक्त किया। चालक ने बताया कि सैफ ने उन्हें कुछ पैसे भी दिए और जरूरत पड़ने पर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़