Maggi fan Akhilesh: जब रास्ते में मैगी खाने के लिए रुके अखिलेश, वायरल हुआ वीडियो

Maggi fan Akhilesh
@yadavakhilesh
अभिनय आकाश । Dec 20 2022 12:49PM

दुकान में मैगी खाते हुए तस्वीर शेयर करते हुए अखिलेश ने ट्वीट किया कि छोटे कारोबारियों के विकास से ही, भाजपा सरकार में दम तोड़ती अर्थव्यवस्था वापस साँस ले सकती है। कारोबारियों को प्रोत्साहन की ज़रूरत है ना कि भ्रष्टाचारी छापों की। गौरतलब है कि हाल में व्यापारियों पर पड़े जीएसटी छापे का अखिलेश यादव पुरजोर विरोध कर रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इन दिनों कानपुर दौरे पर थे। उन्होंने जहां जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद अखिलेश कानपुर के उस कारोबारी के परिजन से मिलने पहुंचे जिनकी हाल में पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। दोनों ही मुलाकात के बाद वापसी के क्रम में अखिलेश यादव ने आर्यनगर से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के आग्रह पर गंगा बैराज स्थित मनोज निषाद की मैगी की दुकान पर रूककर मैगी खाई। इस दौरान अखिलेश ने व्यापारी का हाल चाल भी जाना।

इसे भी पढ़ें: अखिलेश ने कहा कि सपा विधायक इरफान सोलंकी को झूठे आरोप में फंसाया गया है

दुकान में मैगी खाते हुए तस्वीर शेयर करते हुए अखिलेश ने ट्वीट किया कि छोटे कारोबारियों के विकास से ही, भाजपा सरकार में दम तोड़ती अर्थव्यवस्था वापस साँस ले सकती है। कारोबारियों को प्रोत्साहन की ज़रूरत है ना कि भ्रष्टाचारी छापों की। गौरतलब है कि हाल में व्यापारियों पर पड़े जीएसटी छापे का अखिलेश यादव पुरजोर विरोध कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 'छोटी सरकार' बनाने के लिए बड़ी-बड़ी तैयारी कर रहे हैं सभी राजनीतिक दल

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया कि आगजनी के आरोप में जेल में बंद उनकी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी निर्दोष हैं और उन्हें फर्जी आरोपों में फंसाया गया है। यादव ने पुलिस पर सोलंकी को सलाखों के पीछे रखने के लिए उनके खिलाफ फर्जी मामलों में मुकदमे दर्ज करने और उन्हें एक अन्य मामले में फंसाने के लिए फर्जी आधार कार्ड बनवाने का आरोप लगाया। सोलंकी से जेल में मिलने गए अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा के विधायकों तथा अन्य नेताओं को आपराधिक मामलों में साजिशन फंसाना आगामी चुनाव जीतने का भाजपा सरकार का षड्यंत्र है और इस मामले में भाजपा ने अंग्रेजों को भी पीछे छोड़ दिया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़