जब ड्रग्स केस में सलाखों के पीछे थे आर्यन, राहुल गांधी ने लिखी थी शाहरुख खान को चिट्ठी

Rahul
अभिनय आकाश । Nov 3 2021 5:45PM

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने शाहरुख खान को ऐसे समय में पत्र लिखा था जब अभिनेता अपने बेटे को जेल से बाहर निकालने के लिए संघर्ष कर रहे थे।

मुंबई के क्रूज ड्रग्स केस में जब बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी हुई थी तो उस वक्त तमाम फिल्म जगत से जुड़े लोगों ने उनके समर्थन में उतर आए थे। लेकिन इन सब के बीच जो बड़ी खबर सामने आई है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी शाहरुख खान को सपोर्ट किया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 14 अक्टूबर को शाहरुख खान को एक पत्र लिखकर कहा था कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है।

कठिन समय में देश आपके साथ

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने शाहरुख खान को ऐसे समय में पत्र लिखा था जब अभिनेता अपने बेटे को जेल से बाहर निकालने के लिए संघर्ष कर रहे थे। पत्र में राहुल ने शाहरुख को प्रोत्साहित किया और कथित तौर पर लिखा कि देश इस कठिन समय में उनके साथ है। वायनाड के सांसद का पत्र एनसीबी द्वारा आर्यन खान को ड्रग केस मामले में हिरासत में लेने के बाद लिखा गया था। 

इसे भी पढ़ें: नतीजे आने के बाद TMC ने कांग्रेस को दी नसीहत, कहा- नजरिया बदलना पड़ेगा, भाजपा को हराना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य

गौरतलब है कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने पिछले हफ्ते आर्यन खान को 29 दिन की लंबी अवधि के बाद राहत देते हुए जमानत दे दी। जिसके बाद आखिरकार 29 दिनों के बाद आर्यन मुंबई की आर्थर रोड सेंट्रल जेल (ARCJ) से बाहर आए। 2 अक्टूबर को जब एनसीबी ने क्रूज पर छापा मारा तो आर्यन के दोस्त अरबाज और मुनमुन को भी हिरासत में ले लिया गया था। सत्र अदालत ने दो बार आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। तीसरे प्रयास में आर्यन खान के वकील उन्हें जमानत दिलाने में सफल रहे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़