वरिष्ठ IAS अधिकारी ने ट्विटर के जरिए पूछा सवाल, किसके हितों की रक्षा करूं?

whose-interests-do-i-protect-questions-khemka
[email protected] । Mar 6 2019 11:48AM

1991 बैच के इस आईएएस अधिकारी का ट्वीट उनके रविवार को हुये तबादले के दो दिन बाद आया है। उनका स्थानातंरण नौ अन्य अधिकारियों के साथ किया गया था।

चंडीगढ़। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा के जमीन सौदे के मामले को लेकर चर्चा में आये हरियाणा कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने मंगलवार को टि्वटर पर अपने तबादले को लेकर लोगों के सवालों के जवाब दिये। उन्होंने ट्वीट करते हुये कहा कि किसके हितों की रक्षा करूँ? तुम्हारा या उनका जिनका आप प्रतिनिधित्व का दावा करते हैं? दम्भ है हमें पैरों तले रौंदोगे। शौक से, कई बार सहा है, एक बार और सही।

इसे भी पढ़ें: अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा की अंतरिम जमानत की अवधि को 19 मार्च तक बढ़ाया

गौरतलब है कि 1991 बैच के इस आईएएस अधिकारी का ट्वीट उनके रविवार को हुये तबादले के दो दिन बाद आया है। उनका स्थानातंरण नौ अन्य अधिकारियों के साथ किया गया था। माना जाता है कि उनके अब तक के कैरियर में 50 से अधिक बार तबादला हो चुका है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़