सीसीटीवी कैमरे लगवाने के आदेश का क्यों विरोध कर रहे हैं कश्मीर के दुकानदार?

kashmir cctv camera
Prabhasakshi

यह आदेश ऐसे समय आया है जब देश-विरोधी और विध्वंसक तत्वों द्वारा जम्मू-कश्मीर में निर्दोष नागरिकों पर हमले की घटनाएं हाल में बढ़ी हैं। इस आदेश में कहा गया है कि लोगों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा के लिए तकनीक के उपयोग की आवश्यकता है।

कश्मीर घाटी को आतंकवाद से पूरी तरह मुक्त कराने के लिए तमाम तरह के सफल प्रयास चलते रहते हैं। इसी कड़ी में स्थानीय प्रशासन ने निर्देश दिया है कि खासतौर पर श्रीनगर शहर में सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान अपनी दुकानों और परिसरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगायें ताकि आतंकवादी या आपराधिक घटनाओं पर रोक लगायी जा सके और राष्ट्र विरोधी तत्वों पर नजर रखी जा सके। इस संबंध में श्रीनगर जिला प्रशासन की ओर से एक सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है जोकि श्रीनगर शहर के व्यापारियों और दुकानदारों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में पहली बार हुआ कयाकिंग और कैनोइंग प्रतियोगिता का आयोजन

हम आपको बता दें कि यह आदेश ऐसे समय आया है जब देश-विरोधी और विध्वंसक तत्वों द्वारा जम्मू-कश्मीर में निर्दोष नागरिकों पर हमले की घटनाएं हाल में बढ़ी हैं। इस आदेश में कहा गया है कि लोगों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा के लिए तकनीक के उपयोग की आवश्यकता है इसलिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने चाहिएं। इस आदेश को लेकर व्यापारियों और दुकानदारों की एक बैठक भी हुई जिसमें मांग की गयी कि सीसीटीवी कैमरे लगवाने की पहल प्रशासन की ओर से की जाये क्योंकि बड़े दुकानदार तो सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम हैं लेकिन छोटे दुकानदारों के लिए कैमरे लगवा पाना मुश्किल है। प्रभासाक्षी संवाददाता ने जब इन लोगों से बात की तो सभी ने यही कहा कि महामारी के कारण आई मंदी के चलते हालात ऐसे नहीं हैं कि अपने खर्चे पर सीसीटीवी कैमरे लगवा सकें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़