Kantabanji Assembly: सीएम पटनायक ने दूसरी सीट के रूप में क्यों चुनी कांटाबांजी विधानसभा सीट, समझिए समीकरण

Naveen Patnaik
ANI

ओडिशा में बीजू जनता दल के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हिंजली विधानसभा सीट के अलावा कांटाबांजी विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। सीएम पटनायक ने दूसरी सीट के रूप में कांटाबांजी विधानसभा सीट को चुना है।

ओडिशा में बीजू जनता दल के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हिंजली विधानसभा सीट के अलावा कांटाबांजी विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। सीएम पटनायक ने दूसरी सीट के रूप में कांटाबांजी विधानसभा सीट को चुना है। यह विधानसभा सीट बोलांगीर, कालाहांडी और बारगढ़ जैसी तीन लोकसभा सीटों से जुड़ी है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इन तीनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कांटाबांजी से सीएम पटनायक के चुनाव लड़ने के फैसले के पीछे बोलांगीर जिले में बीजेडी की हिस्सेदारी को बढ़ाना माना जा रहा है। इससे चुनाव पर अहम प्रभाव पड़ सकता है। कांटाबांजी विधानसभा सीट से पिछले चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार एसएस सलूजा ने जीत हासिल की थी। इसके साथ ही बीजद पार्टी का इरादा अन्य सभी पश्चिमी ओडिशा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सीएम नवीन पटनायक की उम्मीदवारी की गति का लाभ उठाने का है।

इसे भी पढ़ें: Odisha । बोलांगीर लोकसभा क्षेत्र में विस्थापन और सिंचाई प्रमुख मुद्दा, त्रिकोणीय मुकाबला के दिख रहे है आसार

बता दें कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में अन्य नेताओं की तुलना में अभूतपूर्व लोकप्रियता बनाए रखी हैं। अब पार्टी इसका फायदा उठाने के लिए तैयार है। सीएम पटनायक निश्चित रूप से राज्य में चुनावी नतीजों को प्रभावित करने का करिश्मा रखते हैं क्योंकि वह पिछले दो दशकों से ऐसा करते आ रहे हैं। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि राज्य में भाजपा को मात देने के लिए बीजू जनता दल ने अपना सबसे बड़ा तुरुप का इक्का खेला है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़