गिरफ्तारी के 9 साल बाद फिर चर्चा में क्यों आया छोटा राजन, माना जाता है दाऊद इब्राहिम का दुश्मन नंबर 1

 Chhota Rajan
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 22 2024 4:43PM

छोटा राजन की इस हालिया तस्वीर ने कोविड महामारी या किसी गंभीर बीमारी के दौरान तिहाड़ के अंदर उसकी मौत की अटकलों को खारिज कर दिया। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस फोटो की बात हो रही है, उससे उसके कैद में रहने के दौरान उस पर किसी संभावित हमले की आशंका फिर से पैदा हो गई है।

नौ साल पहले गिरफ्तारी के बाद से अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद होने के दौरान उसकी मौत या खराब स्वास्थ्य की अफवाहों को खारिज कर दिया गया है। छोटा राजन को बाली हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था और 2015 में भारत प्रत्यर्पित किया गया था और तब से वह तिहाड़ की एक उच्च सुरक्षा सेल में बंद है। छोटा राजन की इस हालिया तस्वीर ने कोविड महामारी या किसी गंभीर बीमारी के दौरान तिहाड़ के अंदर उसकी मौत की अटकलों को खारिज कर दिया। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस फोटो की बात हो रही है, उससे उसके कैद में रहने के दौरान उस पर किसी संभावित हमले की आशंका फिर से पैदा हो गई है।

इसे भी पढ़ें: ED के आरोपों को केजरीवाल ने बताया गलत, वकिल का दावा, जेल में केवल 3 बार खाया आम, दी गई शुगर-फ्री मिठाई

कभी मुंबई की डी-कंपनी में शीर्ष लेफ्टिनेंट रहे छोटा राजन का 1993 के मुंबई बम धमाकों के बाद सरगना दाऊद इब्राहिम से झगड़ा हो गया था। राजन को डॉन छोटा शकील द्वारा कई बार जान से मारने की धमकियां भी मिलती रही हैं। जबकि राजन 2015 से तिहाड़ में है, जेल प्रशासन ने आज तक क्राइम बॉस के संबंध में कभी भी कोई आधिकारिक बयान या अपडेट जारी नहीं किया है।

इसे भी पढ़ें: 'रोज इंसुलिन मांग रहा हूं...', अरविंद केजरीवाल ने जेल से लिखी चिट्ठी, तिहाड़ पर लगाया यह आरोप

छोटा राजन की मौत की अफवाह

छोटा राजन अप्रैल 2021 में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था और उसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली में भर्ती कराया गया था। बिहार के माफिया डॉन से नेता बने शहाबुद्दीन की कोविड से मौत की खबर सामने आने के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि राजन की भी इस वायरस के कारण मौत हुई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़