भाजपा के मन में मुंबई के लिए इतनी दुर्भावना क्यों है? आखिर किस बात पर भड़के आदित्य ठाकरे

Aditya Thackeray
ANI
अंकित सिंह । May 27 2025 3:32PM

ठाकरे ने कहा कि चाहे वह मुंबई हो, ठाणे हो या पुणे, कई शहरों में स्थिति खराब होती जा रही है। हमारे शहरों को कोई मदद क्यों नहीं मिल रही है? इससे पहले ठाकरे ने कहा था कि यह मुंबई और पुणे में भाजपा का घोटाला है।

बालासाहेब ठाकरे और ऑपरेशन सिंदूर पर गृह मंत्री अमित शाह के कथित बयान पर शिवसेना (यूबीटी)  विधायक आदित्य ठाकरे ने ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ये सभी बयान ठीक हैं, लेकिन मुंबईकरों को जवाब चाहिए कि भाजपा ने मुंबई को इस स्थिति में क्यों पहुँचाया - जो स्थिति हमने कल देखी (जलभराव)। भाजपा के मन में मुंबई के लिए इतनी दुर्भावना क्यों है? भाजपा मुंबई को क्यों खत्म करना चाहती है? बारिश के कारण हजारों हेक्टेयर भूमि का नुकसान हुआ है। किसानों को कोई मदद क्यों नहीं दी गई? 

इसे भी पढ़ें: माताओं-बहनों के माथे का सिंदूर सस्ता नहीं, अमित शाह बोले- ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया कि भारत सशस्त्र बलों, लोगों और सीमाओं पर समझौता नहीं करेगा

ठाकरे ने कहा कि चाहे वह मुंबई हो, ठाणे हो या पुणे, कई शहरों में स्थिति खराब होती जा रही है। हमारे शहरों को कोई मदद क्यों नहीं मिल रही है? इससे पहले ठाकरे ने कहा था कि यह मुंबई और पुणे में भाजपा का घोटाला है। पिछले 2-3 हफ़्तों से हम मुंबई, पुणे और महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश देख रहे हैं। किसानों को इस सरकार ने कोई मदद या समर्थन नहीं दिया है। इसी तरह, हमारे शहरों की जो भयानक स्थिति है, वह मेट्रो और सड़क घोटाले जैसे खराब नियोजित बुनियादी ढांचे के कारण है, जिसमें एकनाथ शिंदे (उपमुख्यमंत्री) शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: Monsoon इस साल जल्दी आकर तबाही मचाने में क्यों जुट गया है? मौसम का बिगड़ा मिजाज क्या दर्शा रहा है?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा था कि अगर शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे जीवित होते, तो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गले लगाते। शाह ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा) की आलोचना करते हुए कहा कि इसने आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने के भारत का संदेश पहुंचाने के लिए साझेदार देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों का ‘‘बारात’’ कहकर मजाक उड़ाया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़