क्यों टली विपक्षी दलों की बैठक, नीतीश कुमार का आया बयान, बिहार में इन बातों की चर्चा तेज

nitish kumar
ANI
अंकित सिंह । Jun 5 2023 12:13PM

सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस और उसके तमिलनाडु में सहयोगी के अनुरोध पर तारीख में बदलाव किया गया है। कांग्रेस के राहुल गांधी की अनुपस्थिति को देखते हुए इसमें बदलाव किया गया है।

पटना में 12 जून को होने वाली विपक्ष की बड़ी बैठक अब 23 जून को होगी। हालांकि, इसमें भी बदलाव हो सकता है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में नई तारीख की घोषणा की जाएगी। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस और उसके तमिलनाडु में सहयोगी के अनुरोध पर तारीख में बदलाव किया गया है। कांग्रेस के राहुल गांधी की अनुपस्थिति को देखते हुए इसमें बदलाव किया गया है। हालाकि, इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह की खबर भी तैर रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: Opposition Solidarity | क्या विपक्षी एकता को एकजुट करने में असफल हुए नीतीश कुमार? अपोजिशन की मेगा बैठक 23 जून तक के लिए टली

नीतीश कुमार ने क्या कहा

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने बयान में कहा कि 12 जून को होने वाली विपक्ष की बैठक टाल दी गई है। बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों को आना था, कोई और प्रतिनिधि आएगा तो यह ठीक नहीं है। इसलिए हमने कांग्रेस पार्टी से कहा है कि पार्टी के प्रमुख को आना चाहिए। बैठक की नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। 

क्या है राजनीतिक कारण

- बिहार की राजनीति में सबसे ज्यादा चर्चा इस बात को लेकर है कि कहीं ना कहीं विपक्षी दलों में कुछ बात को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। यही कारण है कि इस बैठक को आगे बढ़ाया गया है।

- एक चर्चा यह भी है कि तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के बीच फिलहाल सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। तृणमूल कांग्रेस अपनी इस बात पर अड़ी हुई है कि जहां भी क्षेत्रीय दल मजबत हैं, वहां कांग्रेस को चुनाव में नहीं आना चाहिए। हाल में ही पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के एकमात्र विधायक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए जिसके बाद से ही विवाद और बढ़ गया।

- दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस एक दूसरे के घोर विरोधी हैं। अगर यह एक साथ आते हैं तो कहीं ना कहीं कांग्रेस के लिए पंजाब और दिल्ली में बहुत बड़ा झटका होगा। इसको लेकर भी बीच का रास्ता निकालने की कोशिश की जा रही है। 

- बिहार के भागलपुर में एक पुल के दूसरी बार बह जाने के बाद राजनीति और तेज हो गई है। भाजपा इस मामले को लेकर जबरदस्त तरीके से आक्रामक है।

- खबर यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में बिहार के दौरे पर जा सकते हैं। पहले तो इस बात की संभावना ज्यादा थी कि 12 या 13 जून को प्रधानमंत्री बिहार में रैली करेंगे। इस कारण भी हो सकता है विपक्ष की बैठक को आगे बढ़ायी गया हो। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़