ओडिशा के नयागढ़ में पति की हत्या के आरोप में पत्नी और बेटा गिरफ्तार

murder
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी और पुत्र ने अपराध कबूल कर लिया। प्रारंभिक जांच से संकेत मिला है कि पारिवारिक विवाद के कारण शिशिर की हत्या की गई।

ओडिशा के नयागढ़ जिले में पति की हत्या के आरोप में एक महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। मृतक की पहचान नयागढ़ जिले के शिशिर साहू के रूप में की गई है।

नयागढ़ के उप मंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) ज्योति रंजन सामंतराय ने रविवार को बताया कि शिशिर का अधजला शव बरामद होने के एक दिन बाद उसकी पत्नी नमिता और पुत्र अभिषेक को गिरफ्तार किया गया।

सामंतराय ने बताया कि शुक्रवार रात जिले के बारामासीदंडा क्षेत्र स्थित दंपति के घर में हुई इस घटना में नमिता को मामूली चोटें आईं, जबकि अभिषेक पूरी तरह सुरक्षित है। सामंतराय ने बताया कि किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद नमिता ने अभिषेक की मदद से शिशिर पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया।

पुलिस ने बताया कि दमकल कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घर के अंदर से शिशिर का अधजला शव बरामद किया गया, इसके बाद पत्नी और पुत्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी और पुत्र ने अपराध कबूल कर लिया। प्रारंभिक जांच से संकेत मिला है कि पारिवारिक विवाद के कारण शिशिर की हत्या की गई। शिशिर नियमित रूप से घर नहीं आता था और घर पर भी कम ही रहता था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़