पत्नी ने की गंदी करतूत, भुगतना पड़ा पति को! 19 बार चाकू से हमला करने के बाद हुई मौत

सुबह करीह साढे तीन बजे पत्नी अनसुइया और प्रेमी रामविलास के साथ खेत पर पहुंची। मृतक पति ओमप्रकाश खाट पर सो रहा था और उसी वक्त पत्नी ने कपड़े से उसका मुंह दबा दिया और प्रेमी ने सीने और पेट पर चाकू से 19 बार हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।17 फरवरी को पुलिस को शव मिला।
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे जानकार आपका रिश्तों से ही भरोसा उठ जाएगा। पत्नी के अवैध रिश्तों के कारण पती को ही अपनी जान गंवानी पड़ गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतक पति का नाम ओमप्रकाश राव था। बताया जा रहा है कि, उसकी पत्नी का अनसुइया बाई का अवैध संबंध गांव के ही रामविलास यादव से थे और दोनों के अफेयर को 11 साल हो गए थे। 16 फरवरी को ओमप्रकाश गांव की एक शादी में गया था और रात को करीब 11 बजे जब वह घर लौटा तो घर के पीछे के कमरे में अपनी पत्नी को रामविलास के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। मृतक पति ने अपनी पत्नी को धमकी दी की वह सुबह पंचायत के सामने इस अवैध रिश्ते का खुलासा कर देगा और यह कहकर वह रात को ही खेत की और चला गया।
इसे भी पढ़ें: नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर सामने आया शरद पवार का बयान, बोले- यह राजनीति से प्रेरित है
सुबह करीह साढे तीन बजे पत्नी अनसुइया और प्रेमी रामविलास के साथ खेत पर पहुंची। मृतक पति ओमप्रकाश खाट पर सो रहा था और उसी वक्त पत्नी ने कपड़े से उसका मुंह दबा दिया और प्रेमी ने सीने और पेट पर चाकू से 19 बार हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। 17 फरवरी को पुलिस को शव मिला। मृतक के शरीर पर चाकू से वार किए हुए निशान मिले और शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी। काफी जांच के बाद पुलिस ने गुत्थी सुलझा दी और पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
अन्य न्यूज़













