रात होते ही पत्नी बन जाती है सांप, पति ने खोला राज

wife
AI Image
अभिनय आकाश । Oct 7 2025 12:41PM

महमूदाबाद तहसील के लोधासा गाँव के मेराज ने 4 अक्टूबर को सीतापुर ज़िला मजिस्ट्रेट के सामने 'समाधान दिवस' के दौरान अपनी आपबीती सुनाई। उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी नसीमुन मानसिक रूप से अस्थिर है और रातों को नागिन बनकर फुंफकारती और उसे डराती रहती है।

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने सुरक्षा की मांग करते हुए दावा किया कि उसकी पत्नी रात में सांप बन जाती है और उसे डराती है। महमूदाबाद तहसील के लोधासा गाँव के मेराज ने 4 अक्टूबर को सीतापुर ज़िला मजिस्ट्रेट के सामने 'समाधान दिवस' के दौरान अपनी आपबीती सुनाई। उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी नसीमुन मानसिक रूप से अस्थिर है और रातों को नागिन बनकर फुंफकारती और उसे डराती रहती है। उसने बताया कि हालाँकि उसने बार-बार स्थानीय पुलिस से मदद माँगी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद उसे ज़िला प्रशासन से मदद माँगनी पड़ी।

इसे भी पढ़ें: बच्चों का कातिल कफ सिरप! फैक्ट्री में 350 से ज्यादा नियमों का उल्लंघन, सामने आई दिल दहला देने वाली सच्चाई

शिकायत निवारण कार्यक्रम के दौरान, अधिकारी शिकायत की प्रकृति देखकर कथित तौर पर हैरान रह गए। हालाँकि, ज़िला मजिस्ट्रेट ने पुलिस को मामले की जाँच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा तकि हमें एक शिकायत मिली है और मामले की जाँच की जा रही है। फिलहाल मेराज द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र की जांच की जा रही है। बताते चले कि मेराज अपनी पत्नी की झाड़ फूंक भी करवा चुका है। इतना ही नहीं इस मामले को लेकर महमूदाबाद कोतवाली में पंचायत भी हो चुकी है। लेकिन इसका हल नहीं निकल पाया। वहीं मेराज के द्वारा अपनी पत्नी को नागिन बन जाने की बात सुनकर हर कोई इलाके में हैरान है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़