केजरीवाल ने किया यमुना को स्वच्छ बनाने का दावा, बोले- राजधानी के लोग लगा सकेंगे डुबकी

will-make-yamuna-so-clean-people-will-be-able-to-take-dip-in-it-says-kejriwal
[email protected] । Jan 4 2020 10:43AM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि यदि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी सरकार फिर चुनकर आती है तो यमुना को इतना स्वच्छ बनाया जाएगा कि उसमें राष्ट्रीय राजधानी के लोग डुबकी लगा सकें। केजरीवल ने कहा कि अगले पांच साल में यमुना की सफाई आप सरकार की प्राथमिकता होगी।

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि यदि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी सरकार फिर चुनकर आती है तो यमुना को इतना स्वच्छ बनाया जाएगा कि उसमें राष्ट्रीय राजधानी के लोग डुबकी लगा सकें। पूर्वी दिल्ली में चौथी टाउन हॉल बैठक को संबोधित करते हुए केजरीवल ने कहा कि अगले पांच साल में यमुना की सफाई आप सरकार की प्राथमिकता होगी।

इसे भी पढ़ें: CAA गैरजरूरी है, इससे हिन्दू-मुसलमान दोनों पर असर पड़ेगा: केजरीवाल

उन्होंने कहा कि दिल्ली में पुन: सत्ता में आने पर यमुना को इतना स्वच्छ बनाया जाएगा कि इसमें राष्ट्रीय राजधानी के लोग डुबकी लगा सकें। केजरीवाल ने अपना यह वायदा भी दोहराया कि पुन: सरकार में आने पर छात्रों के लिए बसों में यात्रा नि:शुल्क की जाएगी।उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी काफी काम किया जाना बाकी है। प्रदूषण को नियंत्रित किया जाना है, परिवहन में सुधार किया जाना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़