CAA गैरजरूरी है, इससे हिन्दू-मुसलमान दोनों पर असर पड़ेगा: केजरीवाल

caa-is-indispensable-it-will-affect-both-hindus-and-muslims-says-kejriwal
[email protected] । Jan 3 2020 8:42PM

केजरीवाल ने कहा कि मुझे यह कानून समझ में नहीं आता। इस समय इस कानून की बजाय हमारे बच्चों को रोजगार देने की आवश्यकता है। इस कानून की भारत में जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सीएए हिन्दुओं और मुसलमानों के बारे में नहीं है इससे दोनों धर्मों के लोगों पर असर पड़ेगा।

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) हिन्दू और मुसलमान दोनों को प्रभावित करेगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे “अनावश्यक” कानून का बहिष्कार करें। टाउन हॉल में यहां हुई एक बैठक मेंएक प्रश्न पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह केंद्र सरकार से “हाथ जोड़कर” अनुरोध करते हैं कि “विवादास्पद कानून” को वापस लिया जाए। 

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमें इस कानून की कोई जरूरत नहीं, यह पूरी तरह से गैरजरूरी है। हम पाकिस्तान से आए दो करोड़ हिन्दुओं को कहां रखेंगे।” उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को पहले अपने देश के नागरिकों का ध्यान रखना चाहिए फिर दूसरे देश के लोगों का। 

इसे भी पढ़ें: भारत की संस्कृति, विरासत बहुत समृद्ध, ममता बोलीं- देश की पाकिस्तान से तुलना क्यों करते हैं मोदी

केजरीवाल ने कहा, “मुझे यह कानून समझ में नहीं आता। इस समय इस कानून की बजाय हमारे बच्चों को रोजगार देने की आवश्यकता है। इस कानून की भारत में जरूरत नहीं है।” उन्होंने कहा कि सीएए हिन्दुओं और मुसलमानों के बारे में नहीं है इससे दोनों धर्मों के लोगों पर असर पड़ेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़