एआईयूडीएफ व कांग्रेस से न तो समर्थन लेंगे न देंगेः शाह

हिलाकांडी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि उनकी पार्टी असम में सरकार गठन के लिए न तो एआईयूडीएफ या कांग्रेस से समर्थन लेगी और न ही देगी। शाह ने गुरुवार को असम की बराक घाटी में यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम 50 साल के लिए भी विपक्ष में बैठने को तैयार हैं लेकिन इन दोनों पार्टियों से समर्थन नहीं मांगेंगे जिन्होंने बांग्लादेश से घुसपैठ की समस्या का समाधान नहीं करके और व्यापक भ्रष्टाचार में शामिल रहकर असम की जनता के साथ विश्वासघात किया है।’’
उन्होंने कहा कि असम में तब तक प्रगति नहीं हो सकती जब तक कि घुसपैठ नहीं रुकती और कांग्रेस और एआईयूडीएफ की इस समस्या के समाधान में कोई दिलचस्पी नहीं है क्योंकि वे वोट बैंक की राजनीति में लिप्त हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस वोट बैंक की राजनीति ने असम की सुरक्षा को खतरा पहुंचाया है और असम के युवाओं को रोजगार के अवसर से वंचित किया है।’’ भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस और एआईयूडीएफ पर दिन में एक-दूसरे के खिलाफ आरोप लगाने और रात में गोपनीय सौदेबाजी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री तरुण गोगोई और एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल एक ही हैं और हम दोनों पार्टियों के खिलाफ हैं जिन्होंने असम के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया है बल्कि राज्य की गरीब जनता की अनदेखी की है।’’
अन्य न्यूज़