महाराष्ट्र में लागू नहीं होने देंगे नागरिकता संशोधन विधेयक: नितिन राउत

will-not-let-citizenship-amendment-act-get-implemented-in-maharashtra-says-nitin-raut
[email protected] । Dec 13 2019 7:06PM

नागरिकता संशोधन अधिनियम को कई राज्य सरकारों द्वारा लागू करने से मना करने के बाद महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नितिन राउत ने कहा कि उनके राज्य में भी इस कानून के लागू होने का सवाल ही नहीं है। राउत ने कहा कि कांग्रेस नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ है। हम इसे महाराष्ट्र में लागू नहीं होने देंगे।

नयी दिल्ली। नागरिकता संशोधन अधिनियम को कई राज्य सरकारों द्वारा लागू करने से मना करने के बाद महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नितिन राउत ने शुक्रवार को कहा कि उनके राज्य में भी इस कानून के लागू होने का सवाल ही नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस संवेदनशील मुद्दे पर पार्टी का समर्थन करेंगे।

इसे भी पढ़ें: पटेल चौक और जनपथ जाने वालों के लिए खुशखबरी ! मेट्रो का सफर करने से पहले देखें ये खबर

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसमें कांग्रेस और राकांपा गठबंधन के अन्य साझेदार हैं। लोक निर्माण मंत्री राउत ने कहा,  कांग्रेस नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ है। हमने संसद में इसका पुरजोर विरोध किया और हम इसे महाराष्ट्र में लागू नहीं होने देंगे। राज्य में इसके लागू होने का सवाल ही नहीं है।’’

इसे भी पढ़ें: CAB को लेकर पूर्वोत्तर राज्यों में व्यापक विरोध के बीच अमित शाह ने रद्द किया मेघालय और अरूणाचल दौरा

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उद्धव जी इस मामले में हमारा पूरा सहयोग करेंगे।’’ इस बीच महाराष्ट्र के ही मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने कहा कि पार्टी की राज्य इकाई इस मुद्दे पर केन्द्रीय नेतृत्व के रुख पर आगे बढ़ेगी। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा,  हम नागरिकता संशोधन कानून से जुड़े सरकार के कदम की निंदा करते हैं, जो संविधान की भावना के विरुद्ध है। पार्टी की राज्य इकाई इस मुद्दे पर उसी रुख पर आगे बढ़ेगी, जो केन्द्रीय नेतृत्व तय करेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़