रेलवे बोर्ड के नए आदेश से निजी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे पीएसयू

Ashwani Vaishnav
प्रतिरूप फोटो
मंगलवार को जारी एक आदेश में, पीएसयू को मिली वह सुरक्षा हटा ली गई है जो 2019 में बनी नीति के तहत दी गई थी और उसके जरिये उन्हें रेलवे के ठेके मिलते थे।

नयी दिल्ली|  रेलवे बोर्ड ने एक आदेश जारी किया है जिससे रेलवे के अधीन उद्यमों समेत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) अब रेल निविदाओं के लिए खुले बाजार में निजी क्षेत्र की कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे।

मंगलवार को जारी एक आदेश में, पीएसयू को मिली वह सुरक्षा हटा ली गई है जो 2019 में बनी नीति के तहत दी गई थी और उसके जरिये उन्हें रेलवे के ठेके मिलते थे। सूत्रों ने बताया कि रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा लिए गए निर्णय से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और रेलवे का खर्च कम होगा।

 

इसे भी पढ़ें: अश्विनी वैष्णव पाली शहर के दौरे पर गये, सोमनाथ मंदिर में पूजा की


Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़