अश्विनी वैष्णव पाली शहर के दौरे पर गये, सोमनाथ मंदिर में पूजा की

Ashwini Vaishnav
प्रतिरूप फोटो

स्थानीय लोगों ने पाली में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। बाद में संवाददताओं से बातचीत में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने सोशल मीडिया के दुरूपयोग के प्रति लोगों को आगाह किया।

 केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को पाली शहर के दौरे पर पहुंचे और प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की।

मंत्री ने शनिवार को जोधपुर में रहे और रविवार की सुबह पाली के लिये रवाना हुये। गंतव्य पर जाने के दौरान वैष्णव की कार रास्ते में कीर्वा गांव में एक चाय की दुकान पर रूकी, जहां उन्होंने खुद चाय बनायी।

इसे भी पढ़ें: डेढ़ सौ रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा: वैष्णव

इसके बाद उन्होंने पार्टी नेताओं ओम माथुर और पीपी चौधरी सहित अन्य लोगों के साथ कुप्पा का आनंद लिया। वह पाली शहर में सोमनाथ मंदिर गये, जहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा अर्चना की।

इसके बाद वह जूनी कचहरी गये जहां उन्होंने मेवाड़ के पूर्व राजा महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। स्थानीय लोगों ने पाली में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। बाद में संवाददताओं से बातचीत में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने सोशल मीडिया के दुरूपयोग के प्रति लोगों को आगाह किया।

इसे भी पढ़ें: रेल मंत्री ने 2024 से पहले कश्मीर के लिये ट्रेन सेवा का वादा किया

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़