मध्य प्रदेश में कामायनी एक्सप्रेस में महिला ने बच्ची को जन्म दिया, नवजात का नाम ट्रेन के नाम पर रखा गया

 Kamayani Express
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक मंजू महोबे ने कहा कि महिला अपने पति के साथ महाराष्ट्र के नासिक से मध्य प्रदेश के सतना तक यात्रा कर रही थी, तभी उसे भोपाल और विदिशा के बीच प्रसव पीड़ा हुई।

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में 24 वर्षीय महिला ने चलती ट्रेन में एक बच्ची को जन्म दिया, जिसके बाद उत्साहित परिवार के सदस्यों ने नवजात का नाम ट्रेन के नाम पर रखा दिया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार को हुई। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) निरीक्षक मंजू महोबे ने कहा कि महिला अपने पति के साथ महाराष्ट्र के नासिक से मध्य प्रदेश के सतना तक यात्रा कर रही थी, तभी उसे भोपाल और विदिशा के बीच प्रसव पीड़ा हुई। 

इसे भी पढ़ें: Delhi Metro के ITO और लोक कल्याण मार्ग स्टेशन यात्रियों के लिए दोबारा खोले गए, AAP पार्टी के विरोध प्रदर्शन के चलते किये थे एक दिन पहले बंद

अधिकारी ने कहा कि उसी कोच में यात्रा कर रही दो महिलाओं ने महिला यात्री की मदद की, जबकि एक पुरुष यात्री ने बच्ची के जन्म के बारे में आरपीएफ को सचेत किया। आरपीएफ के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रेन के विदिशा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद नवजात और मां को उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, मां और बच्ची दोनों ठीक हैं। उन्होंने बताया कि बच्ची के परिवार वालों ने एक्सप्रेस ट्रेन के नाम पर उसका नाम कामायनी रखा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़