बिजनौर में महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

जिला वन अधिकारी अभिनव राज ने इसे हत्या बताया है। उनका कहना है कि हत्या के बाद शव जानवर ने खाया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उसकी रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

बिजनौर जिले के अफजलगढ़ इलाके में पुलिस ने एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस को अंदेशा है कि महिला तेंदुए का शिकार हो गई जबकि वन विभाग के एक अधिकारी ने महिला की हत्या का दावा किया है।

अफजलगढ़ के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजेश सोलंकी ने बताया कि अफजलगढ़ की निवासी अलका (35) शनिवार शाम को नगर से सटे बाग में पशु के लिए चारा काटने गई थी, जहांतेंदुए ने उस पर हमला करके उसे मार दिया और शरीर का काफी मांस खा लिया है। उसका शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है।

वहीं जिला वन अधिकारी अभिनव राज ने इसे हत्या बताया है। उनका कहना है कि हत्या के बाद शव जानवर ने खाया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उसकी रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़