Gurugram में वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार महिला की मौत

accident
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

एसयूवी कार ने नसीमा खातून की साइकिल में टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-53 इलाके में एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की टक्कर से साइकिल सवार एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना के तुरंत बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया और उसके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उसने बताय कि मृतक की पहचान नसीमा खातून के रूप में की गई है जो मूलरूप से असम की निवासी थी।

महिला के पति अमीनुल हक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार दुर्घटना रविवार शाम करीब छह बजकर 30 मिनट पर हुई जब नसीमा खातून साइकिल पर सवार होकर काम से घर लौट रही थी।

पुलिस ने शिकायत के हवाले से बताया कि गोल्फ कोर्स रोड पार करते समय पीछे से आ रही एक एसयूवी कार ने नसीमा खातून की साइकिल में टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एसयूवी के पंजीकरण नंबर की पहचान कर ली गई है और आरोपियों का पता लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़