उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में बीयर नहीं बेचने पर महिला को गोली मारी, तीन गिरफ्तार

woman-shot-dead-in-north-western-delhi-three-arrested
[email protected] । Jun 12 2019 6:29PM

पुलिस के मुताबिक आरोपी विकास मिश्रा (24), पंकज (23) और मिंटू (22) को भलस्वा गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। घटना सात जून की है जब तीन युवक महिला के घर पहुंचे और बीयर मांगने लगे।

नयी दिल्ली। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक व्यक्ति ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर बीयर नहीं बेचने पर 40 वर्षीय महिला को गोली मार दी, जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि पीड़ित को उसके परिवार वाले बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बताया कि वह खतरे से बाहर है।

इसे भी पढ़ें: चक्रवात वायु: ओडिशा ने गुजरात को हर तरह की मदद की पेशकश की

पुलिस के मुताबिक आरोपी विकास मिश्रा (24), पंकज (23) और मिंटू (22) को भलस्वा गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। घटना सात जून की है जब तीन युवक महिला के घर पहुंचे और बीयर मांगने लगे।

इसे भी पढ़ें: पाक वायुक्षेत्र से नहीं लेंगे मदद, ओमान के रास्ते से उड़ान भरेगा मोदी का विमान

महिला ने उन्हें बताया कि उसके पास बीयर नहीं है। इस दौरान उनके बीच कहासुनी हुई क्योंकि युवकों को लगा कि वह झूठ बोल रही है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (उत्तर-पश्चिम) बिशम सिंह ने कहा कि पहले से ही नशे में धुत विकास ने महिला को गोली मार दी और फरार हो गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़