अमेठी में खेत में गई महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

जामो थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और खेत मालिक उत्तम मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

अमेठी जिले के जामों थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक जामो थाना क्षेत्र के जोरावरपुर गांव की रहने वाली गीता गुप्ता (50) शुक्रवार रात खेत की तरफ गई थी, जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार काफी देर बीतने के बाद भी महिला घर नही पहुंची तो परिजन उसे खोजते हुए खेत पहुंचे, जहां वह मृत मिली।

परिजन शव को घर लेकर आये और पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि पड़ोस के उत्तम मिश्रा के खेत में जानवरों से सुरक्षा के लिए लगाए गए बिजली के तार की चपेट में आने से महिला की मौत हुई है, जबकि कुछ ग्रामीणों का यह भी कहना है कि किसी जहरीले जीव के काटने से महिला की मौत हुई है।

जामो थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और खेत मालिक उत्तम मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसएचओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़