मुंबई से जयपुर पहुंची महिला की स्टेशन पर मौत, 90 यात्रियों को पृथक-वास में भेजा गया

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 6 2020 1:52PM
बाद में उन सभी यात्रियों को तत्काल पृथक-वास में भेज दिया गया। जयपुर के जिलाधिकारी जोगाराम के अनुसार रेल अधिकारियों से कहा गया है कि उक्त महिला के साथ यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को पृथक-वास में भेजा जाए।
जयपुर। मुंबई से ट्रेन से जयपुर पहुंची एक बुजुर्ग महिला की रेलवे स्टेशन पर मौत हो गयी। जांच में उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद उनके साथ डिब्बे में यात्रा करने वाले लगभग 90 यात्रियों को पृथक-वास पर भेज दिया गया है। रेल अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 65 साल की महिला मुंबई-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस से यहां पहुंची थीं। वह स्टेशन पर उतरते ही बेहोश हो गयीं। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।शव को अस्पताल भेजा गया, जहां जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि महिला के साथ डिब्बे में 91 यात्री थे।
इसे भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना के 44 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार
बाद में उन सभी यात्रियों को तत्काल पृथक-वास में भेज दिया गया। जयपुर के जिलाधिकारी जोगाराम के अनुसार रेल अधिकारियों से कहा गया है कि उक्त महिला के साथ यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को पृथक-वास में भेजा जाए। उन्होंने बताया कि महिला के पास कोई फोन या पहचान पत्र नहीं मिला है इसलिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने इस बात की जांच के आदेश दिए हैं कि मुंबई रेलवे स्टेशन पर उनकी जांच हुई थी या नहीं। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में 44 नये मामले सामने आने से शनिवार को संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 10128 हो गयी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












