‘ड्रोन दीदी’ बनकर कृषि क्षेत्र में नयी पहचान बना रही महिलाएं : राज्यपाल

Anandiben
ANI

सरकार लगातार महिलाओं को स्वस्थ्य, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य कर रही है।” इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 26 पदक व स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी में छात्र-छात्राओं को कुल 583 डिग्रियां प्रदान की गईं।

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को कहा कि राज्य की महिलाएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गयी पहल के तहत ड्रोन दीदी बनकर कृषि क्षेत्र में नयी पहचान बना रही हैं।

राज्यपाल ने सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कृषि क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए ड्रोन दीदी पहल की शुरुआत की है और आज महिलाएं ‘ड्रोन दीदी’ बनकर कृषि क्षेत्र में नयी पहचान बना रही हैं।

उन्होने कहा, “हर जगह महिलाओं की भागीदारी जरूरी है। सरकार लगातार महिलाओं को स्वस्थ्य, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य कर रही है।” इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 26 पदक व स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी में छात्र-छात्राओं को कुल 583 डिग्रियां प्रदान की गईं।

राज्यपाल ने विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिये गये गांव के प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिकाओं को पुस्तकें भेंट कीं। राज्यपाल ने डिग्री प्राप्त छात्र-छात्राओ से आह्वान किया, “आप अपने ज्ञान का सदुपयोग देश हित में करेंगे तो इस देश को विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़